Search

जमशेदपुर : RAF ने कैम्प परिसर से सुंदरनगर चौक तक वॉकथॉन किया

Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : रैपिड एक्शन फोर्स  (रैफ) की 106वीं बटालियन ने कमांडेंट निशीत कुमार के नेतृत्व में शनिवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया. वॉकथॉन सुंदरनगर कैम्प परिसर से निकल कर सुंदरनगर चौक तक गया. इसमें 200 अधिकारी, जवान और अन्य कर्मी शामिल थे. इस अभियान के तहत कमांडेंट निशीत कुमार ने कैम्प परिसर के पास के गांव के लोगों को राष्ट्रध्वज का महत्व बताया और जागरूक किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/RAF-WAKTHAN-1-1.jpg"

alt="" width="1280" height="576" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-industries-director-instructed-big-industries-to-provide-tricolor-flag-under-csr/">आदित्यपुर

: उद्योग निदेशक ने बड़े उद्योगों को सीएसआर के तहत तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/RAF-WAKTHAN-2.jpg"

alt="" width="1280" height="576" /> कमांडेंट ने कहा कि वॉकथॉन का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को तिरंगा लगाने के साथ यह सूचित करना है कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लहराने के साथ-साथ आस-पास के लोगों और रिश्तेदारों को बी झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम में रैफ के द्वितीय कमान अधिकारी शैलेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp