Search

जमशेदपुर : बिष्टुपुर से 32 लाख की लूट में शहर का पेशेवर अपराधी रफीक हिरासत में, अबतक दो दर्जन से पूछताछ

Ashok kumar Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कैनरा बैंक गेट से 14 फरवरी को हुई लूट के मामले में गठित पुलिस टीम ने शहर का ही पेशेवर अपराधी रफीक अंसारी को हिरासत में लिया है. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. मोबाइल का लोकेशन के माध्यम से पुलिस ने उसे गिरफ्त में लिया है. पुलिस को लग रहा है कि वह लूटकांड में सुराग दे सकता है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-family-members-had-gone-to-visit-the-fair-the-relative-broke-the-lock-and-stole-the-jewellery-the-accused-was-caught-by-the-police/">जमशेदपुर

: मेला घुमने गये थे परिवार के लोग, रिश्तेदार ने ताला तोड़कर की जेवरात की चोरी, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

लूट और डकैती की घटनाओं में जा चुका है जेल

रफीक अंसारी शहर का चर्चित अपराधी है. शहर में हुई लूट और डकैती के कई मामलों में वह जेल जा चुका है. उसके खिलाफ साकची, बिष्टुपुर, मानगो समेत कई थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कई दागियों से पूछताछ कर रही है पुलिस

बिष्टुपुर लूट के मामले में पुलिस कई दागियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस हर हाल में मामले का उद्भेदन करने में जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस की टीम झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल और ओड़िशा में भी छापेमारी कर रही है. सात दिनों के बाद भी पुलिस को मामले में सफलता नहीं मिली है. इस मामले में पुलिस कई बिंदूओं पर जांच कर रही है. शहर के कई थाने में हिरासत में लिये गये नये और पुराने दागियों से पूछताछ की जा रही है.

एक सप्ताह बाद भी मामले का खुलासा नहीं

कुल मिलाकर लूट की घटना के एक सप्ताह पूरे हो गये हैं, लेकिन पुलिस अभी तक घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी है. इस मामले में पुलिस को अभी और समय लग सकता है. रफीक अंसारी के साथ-साथ पुलिस अबतकदो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. अबतक पुलिस के हाथ सुराग नहीं लगे हैं.

यह था मामला

14 फरवरी की सुबह छगनलाल दयालजी एंड संस के दो कर्मचारी प्रदुमन मंडल और विजय कुमार एक बैग में 32 लाख रुपये लेकर पैदल ही बिष्टुपुर कैनरा बैंक में पहुंचे हुये थे. यह रुपये शनिवार और रविवार के बिक्री के थे. दोनों जैसे ही कैनरा बैंक के गेट के भीतर घुसे थे कि दो बदमाश भी पीछे से घुस गये और दोनों पर हमला बोल दिया. घटना के समय भागने का प्रयास करने पर एक कर्मचारी को बदमाशों ने दबोच लिया और पिस्टल से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के समय दोनों बदमाश हेलमेट पहने हुये थे और दोनों कर्मचारियों की 15 सेकेंड तक पिटाई की. आगे-आगे चल रहे प्रदूमन को बदमाशों का आभास होते ही वे भागने लगे तो पीछे से एक बदमाश ने उसे दबोच लिया और पटककर पिटाई कर दी. लात-घूसे और पिस्टल की बट से सिर के पीछे मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसके बाद दोनों बदमाश दौड़ते हुये बाहर निकले और बाइक स्टार्ट करके जी टाउन क्लब के रास्ते फरार हो गये. इस बीच एक बदमाश का हेलमेट सड़क किनारे ही पड़ा हुआ देखा गया. पुलिस ने बाद में हेलमेट को भी बरामद कर लिया. घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/asmha-jamshedpur-scooty-rider-who-was-running-after-stumbling-near-mgm-hospital-was-caught-and-beaten-up-by-people/">जमशेदपुर

: एमजीएम अस्पताल के पास ठोकर मारकर भाग रहे स्कूटी सवार को लोगों ने पकड़कर पीटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp