दारीशोल के पास अज्ञात वाहन ने विक्षिप्त व्यक्ति को कुचला, दर्दनाक मौत
साथियों के साथ बैठकर पी रहा था शराब
उलियान बजरंग अखाड़ा का रहने वाला रघुनाथ मन्ना बुधवार की शाम को अपने साथियों के साथ बैठकर उलियान शिव हनुमान मंदिर हरि मंदिर के पास शराब पी रहा था. इस बीच उसने एक हवाई फायरिंग की थी. हवाई फायरिंग की भनक लगते ही वहां के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को देख बाकी लोग वहां से फरार हो गए थे. जबकि रघुनाथ मन्ना ने एसआई किस्टो माझी पर पिस्टल तान दिया. मिस फायर होने पर पुलिस ने रघुनाथ मन्ना को धर दबोचा.एक साल पहले चंद्रा ज्वेलर्स में की थी फायरिंग
रघुनाथ मन्ना ने एक साल पहले कदमा के चंद्रा ज्वेलर्स में फायरिंग की थी. इस घटना को रघुनाथ ने चंद्रा ज्वेलर्स के दामाद के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इस मामले में वह जमानत पर छूटकर बाहर आया है और पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल के अलावा 3 गोली और एक खोखा बरामद किया है. इसे भी पढ़ें:धवन,">https://lagatar.in/many-players-of-team-india-including-dhawan-rituraj-are-corona-positive-setback-before-west-indies-series/">धवन,ऋतुराज समेत टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज सीरीज से पहले झटका [wpse_comments_template]

Leave a Comment