Search

जमशेदपुर: कदमा में फायरिंग के बाद रघुनाथ मन्ना ने एएसआई पर तानी पिस्टल,  गिरफ्तार

Ashok Kumar Jamshedpur : कदमा के उलियान बजरंग अखाड़ा के रहने वाले रघुनाथ मन्ना ने बुधवार की शाम कदमा थाना के एएसआई किस्टो माझी पर ही पिस्टल तान दिया. पुलिस फायरिंग की सूचना पर उलियान शिव हनुमान मंदिर के पास पहुंची थी. पुलिस को देख बाकी अपराधी मौके से फरार हो गए थे जबकि रघुनाथ मन्ना वहीं पर था और पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया. उसने एएसआई पर गोली भी चलाई थी लेकिन मिस फायर हुआ और वह पुलिस हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया और थाने पर ले गई. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल बरामद किया है. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-unknown-vehicle-crushed-a-deranged-person-near-darishol-painful-death/">बहरागोड़ा:

दारीशोल के पास अज्ञात वाहन ने विक्षिप्त व्यक्ति को कुचला, दर्दनाक मौत

साथियों के साथ बैठकर पी रहा था शराब

उलियान बजरंग अखाड़ा का रहने वाला रघुनाथ मन्ना बुधवार की शाम को अपने साथियों के साथ बैठकर उलियान शिव हनुमान मंदिर हरि मंदिर के पास शराब पी रहा था. इस बीच उसने एक हवाई फायरिंग की थी. हवाई फायरिंग की भनक लगते ही वहां के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को देख बाकी लोग वहां से फरार हो गए थे. जबकि रघुनाथ मन्ना ने एसआई किस्टो माझी पर पिस्टल तान दिया. मिस फायर होने पर पुलिस ने रघुनाथ मन्ना को धर दबोचा.

एक साल पहले चंद्रा ज्वेलर्स में की थी फायरिंग

रघुनाथ मन्ना ने एक साल पहले कदमा के चंद्रा ज्वेलर्स में फायरिंग की थी. इस घटना को रघुनाथ ने चंद्रा ज्वेलर्स के दामाद के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इस मामले में वह जमानत पर छूटकर बाहर आया है और पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल के अलावा 3 गोली और एक खोखा बरामद किया है. इसे भी पढ़ें:धवन,">https://lagatar.in/many-players-of-team-india-including-dhawan-rituraj-are-corona-positive-setback-before-west-indies-series/">धवन,

ऋतुराज समेत टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज सीरीज से पहले झटका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp