: नौकरी के नाम पर ठगी के बाद हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
इसे बनाया गया है आरोपी
कदमा थाना क्षेत्र के उलियान शिवपथ का रहने वाला रघुनाथ मन्ना, टैंक रोड कदमा का गोपीनाथ पात्रो, उलियान गली का उमेश प्रमाणिक और राजनमनगर का सूरज प्रमाणिक को आरोपी बनाया गया है. घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ एक राय होकर आपराधिक षडयंत्र कर सरकारी कार्य में बाधा डालने और अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने का मामला दर्ज कराया गया है.रघुनाथ का मुखिया भानु भी है जेल में
रघुनाथ मन्ना के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और तीन जिंदा गोली भी बरामद किया है. रघुनाथ मन्ना की बात करें तो वह भानु माझी गिरोह का है. भानु को कपाली ओपी पुलिस ने 10 दिनों पहले ही हत्या की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा था. बाकी के अन्य तीन बदमाश भी भानु माझी गिरोह के ही हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए कदमा पुलिस छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें:नये">https://lagatar.in/action-will-be-taken-on-three-b-ed-colleges-as-soon-as-the-new-vice-chancellor-arrives/">नयेकुलपति के आते ही तीन बीएड कॉलेज पर होगी कार्रवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment