Search

जमशेदपुर : एएसआई पर पिस्टल तानने में रघुनाथ गया जेल, चार पर नामजद प्राथमिकी

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के उलियान शिव हनुमान मंदिर के पास खाली स्थान पर फायरिंग करने और पुलिस के पहुंचने पर एएसआई किस्टो माझी पर कट्टा तानने के मामले में कदमा पुलिस ने गिरफ्तार रघुनाथ मन्ना को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में कदमा थाने में एएसआई किस्टो माझी के बयान पर चार बदमाशों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-main-accused-arrested-in-murder-case-after-being-cheated-in-the-name-of-job-went-to-jail/">आदित्यपुर

: नौकरी के नाम पर ठगी के बाद हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

इसे बनाया गया है आरोपी

कदमा थाना क्षेत्र के उलियान शिवपथ का रहने वाला रघुनाथ मन्ना, टैंक रोड कदमा का गोपीनाथ पात्रो, उलियान गली का उमेश प्रमाणिक और राजनमनगर का सूरज प्रमाणिक को आरोपी बनाया गया है. घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ एक राय होकर आपराधिक षडयंत्र कर सरकारी कार्य में बाधा डालने और अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने का मामला दर्ज कराया गया है.

रघुनाथ का मुखिया भानु भी है जेल में

रघुनाथ मन्ना के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और तीन जिंदा गोली भी बरामद किया है. रघुनाथ मन्ना की बात करें तो वह भानु माझी गिरोह का है. भानु को कपाली ओपी पुलिस ने 10 दिनों पहले ही हत्या की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा था. बाकी के अन्य तीन बदमाश भी भानु माझी गिरोह के ही हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए कदमा पुलिस छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें:नये">https://lagatar.in/action-will-be-taken-on-three-b-ed-colleges-as-soon-as-the-new-vice-chancellor-arrives/">नये

कुलपति के आते ही तीन बीएड कॉलेज पर होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp