- एग्रिको आवास में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बैठक करने का लगाया आरोप
- राष्ट्रपति, चुनाव आयोग, उपायुक्त से शिकायत
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पर संवैधानिक पद की मर्यादा का उल्लंघन करने का आऱोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त है. अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कर रहा है तथा दिशा-निर्देश दे रहा है. डॉ. अजय कुमार मंगलवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने एवं कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में राष्ट्रपति, भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी (उपायुक्त) को शिकायत दर्ज करायी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : डीसी ने मतदाता जागरूकता वैन किया रवाना
दिल्ली में कांग्रेस नेता जयराम रमेश एवं अन्य ने चुनाव आयोग एवं राष्ट्रति के यहां शिकायत की चिट्ठी भेजी है. डॉ. अजय ने दोहराया कि रघुवर दास को अगर चुनाव लड़ना है अथवा प्रचार-प्रसार करना है तो संवैधानिक पद की साख का ख्याल करते हुए इस्तीफा देकर राजनीतिक गतिविधियां करें. लेकिन जब संवैधानिक पद की गरिमा तार-तार होगी, मर्यादा का ख्याल नहीं किया जाएगा, तो इसकी शिकायत हर स्तर पर की जाएगी. यहां तक उनकी हर गतिविधि पर वे नजर रखेंगे. इसके लिए वीडियोग्राफर बहाल करेंगे. प्रेस वार्ता में कांग्रेस के नगर कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष नट्टू झा, समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : अगली सरकार हमारी ही बनेगी – हेमंत
[wpse_comments_template]