: चोरी की बाइक के साथ एक नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
बन्ना गुप्ता व रघुवर दास मिले हुए हैं
विधायक सरयू राय ने बताया कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार में मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल है. उनके निजी सहायक द्वारा हाईकोर्ट के आदेश की तोड़ मरोड़ कर व्याख्या की जा रही है साथ ही उसे सोशल मीडिया में दुष्प्रचारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने हाई कोर्ट मेंपीआईएल दायर की थी उसका अता पता नहीं है. लेकिन उसके नाम से दुष्प्रचार किया जा रहा है. आहार पत्रिका के प्रकाशन एवं वितरण के संबंध में जानकारी देते हुए विधायक सरयू राय ने बताया कि विभागीय स्वीकृति एवं सहमति के आधार पर ही पत्रिका का प्रकाशन कराया गया. प्रारंभ में विभाग के सचिव ही उक्त पत्रिका के संपादक थे. बाद में आनंद कुमार सहायक संपादक बने पत्रिका के प्रकाशन के लिए नियमानुसार टेंडर निकाला गया. इससे पहले जिस प्रिंटिंग प्रेस से पत्रिका प्रकाशित हुई थी, टेंडर में निम्न दर आने पर अधिकतम राशि प्रिंटिंग प्रेस से वापस ली गई. इसमें घोटाला जैसी कोई बात ही नहीं है. विभागीय सारे दस्तावेज उनके पास मौजूद है जिन्हें जब देखना है देख सकते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hundreds-of-people-came-out-on-the-road-for-the-road-protested-by-protesting-by-marching-from-gadda-to-shankarpur/">जमशेदपुर: सड़क के लिए सड़क पर उतरे सैकड़ो लोग, गदड़ा से शंकरपुर तक जन आक्रोश पदयात्रा कर जताया विरोध
सूर्य मंदिर चिल्ड्रेन पार्क की कमाई पर उठाया सवाल
विधायक सरयू राय ने बताया कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर स्थित चिल्ड्रेन पार्क, यात्री निवास, टाउन हॉल सरीखे अन्य जन उपयोगी चीजों का इस्तेमाल 10 वर्षों तक रघुवर दास के संरक्षण में उनके खास लोगों द्वारा ने किया गया. इस दौरान कमाई का एक पैसा भी सरकारी खजाने में जमा नहीं हुआ. सरकारी परिसंपत्ति के इस्तेमाल से कमाई गई राशि की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगे जाने पर विभाग ने 2010 से 2020 के बीच सरकारी खजाने में एक पैसा भी जमा नहीं होने की जानकारी दी. जबकि कैग (सीएजी) की रिपोर्ट में चिल्ड्रन पार्क समेत अन्य के लिए लोगों से शुल्क वसूला जाता रहा. इसके लिए कूपन काटे जाते थे. उन्होंने बताया कि विधायक बनने के बाद उन्होंने खास लोगों के कब्जे से उक्त परिसंपत्तियों को मुक्त करवाया. अब उसकी बुकिंग से सरकार को राजस्व प्राप्त हो रहा है. उन्होंने बताया कि बन्ना गुप्ता व रघुवर दास के दुष्प्रचार की वे पूरे राज्य में घुम-घुमकर पोल खोलोंगे. इसके लिए कमिश्नरी स्तर पर प्रेस वार्ता करेंगे. प्रेस वार्ता में रामनारायण शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजू सिंह, आनंद कुमार, अमित शर्मा, आकाश शाह समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-narayanas-18th-edition-of-scholastic-aptitude-test-nsat-unveiled-top-rackers-will-get-cash-awards-worth-crores/">जमशेदपुर: नारायणा का स्कालास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एनएसएटी) के 18वें संस्करण का अनावरण, टाॅप रैकर्स को मिलेगा करोड़ों के कैश अवार्ड [wpse_comments_template]
Leave a Comment