Search

जमशेदपुर : तिरंगा लहराकर रघुवर ने की हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर की ओर से रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत साकची बिरसा चौक से की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सम्मानित अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मेनका सरदार उपस्थित थीं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तिरंगा लहरा कर अभियान की शुरुआत की. मौके पर रघुवर दास ने कहा कि स्वतंत्रता के आंदोलन में देश के कई सपूतों में अपनी प्राणों की आहूति देकर देश को आजाद कराया है. इसे भी पढ़ें : मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-every-house-tricolor-program-started-in-jaduguda/">मुसाबनी

: जादूगोड़ा में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की हुई शुरुआत

देश के लिए जीने का एक मौका मिला है - रघुवर

[caption id="attachment_729481" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/JSR-Tiranga-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता.[/caption] आजादी के अमृत महोत्सव पर हमें देश के लिए जीने का एक मौका मिला है. हमें देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखना है. दास ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर देश का हर नागरिक अपने स्वेच्छा से अपने घर पर तिरंगा लगाकर देश के उन बलिदानी सपूतों के प्रति आभार प्रकट करे. यह मौका देश के वीर सपूतों के प्रति आभार प्रकट करने का है जिनके बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्र हैं. इससे पूर्व अतिथि द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान की शुरुआत की गई. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-bjps-tricolor-yatra/">किरीबुरू

: भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान में ये लोग हुए शामिल

इस अवसर पर महानगर जिला अध्यक्ष गूंजन यादव, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, निरज सिंह, सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, प्रदीप महतो, बबुआ सिंह, अनिल मोदी, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, जितेंद्र राय, नीलू मछुआ, राजीव सिंह, ज्ञान प्रकाश, नारायण पोद्दार, मनी मोहंती, अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, मूचिराम बाउरी, ज्योति अधिकारी, बिनानंद सिरका, अजीत कालिंदी, मोहम्मद निसार समेत मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, बबलू गोप, बिनोद राय, प्रशांत पोद्दार, संजय तिवारी, राजेश सिंह, बरजंगी पांडेय, फातिमा शाहीन, चंचल चक्रवर्ती, हलधर दास, त्रिदेव चटराज, दीपक पॉल, पवन सिंह, सुनील सिंह मुंडा, मंटू चरण दत्ता, प्रधान महतो व अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp