केंद्र सरकार ने अडानी और अंबानी जैसे 25 लोगों का 16 लाख करोड़ माफ किया,इंडिया गठबंधन ने फैसला लिया है कि जितना पैसा ये लोग अरबपतियों को देते हैं, उतना पैसा हम आपके बैंक एकाउंट में डालेंगे.
Ranchi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को जमशेदपुर में केंद्र सरकार और पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के संविधान को कोई खत्म नहीं कर सकता. इसकी रक्षा कांग्रेस और इंडिया गठबंधन करेंगे. यह संविधान हिन्दुस्तान का है. यह जनता की रक्षा करता है. राहुल गांधी ने जमशेदपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से डॉ. अजय कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
#WATCH | Jamshedpur, Jharkhand: Addressing a public meeting, Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “How much loan did PM Modi waive off for your children?… Not even a single rupee. He waived off the Rs 16 lakh crore loan of 25 people like Adani and Ambani.… pic.twitter.com/U0LLVLR91l
— ANI (@ANI) November 9, 2024
“BJP-RSS want to destroy Constitution, we will keep protecting it”: Rahul Gandhi in Jharkhand
Read @ANI Story | https://t.co/etUoDHnSab#Jharkhandpolls #INDIAbloc #Congress pic.twitter.com/7HJyJAUN57
— ANI Digital (@ani_digital) November 9, 2024
हम जातिगत जनगणना करायेंगे
राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने फैसला लिया है कि जितना पैसा ये लोग अरबपतियों को देते हैं, उतना पैसा हम आपके बैंक एकाउंट में डालेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि 50 फीसदी से अधिक आरक्षण नहीं देने की दीवार को हम तोड़ देंगे. झारखंड में दलितों का आरक्षण 10 से बढ़ाकर 12 फीसदी, आदिवासियों का 26 से बढ़ाकर 28 फीसदी और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 24 से बढ़ातर 27 फीसदी किया जायेगा. कहा कि हम जातिगत जनगणना करायेंगे.
संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं. पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि वे एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जात को दूसरे जात से और एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ाते हैं. पीएम मोदी की नीति के कारण देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आ गयी है. नोटबंदी, गलत जीएसटी पॉलिसी गरीब, किसान और मजदूरों को मारने के हथियार हैं. अडानी और अंबानी जैसे 25 लोगों का 16 लाख करोड़ माफ किया. लेकिन आप लोग कर्ज माफ करने बोलो और रोजगार मांगों, तो पीएम मोदी कुछ नहीं देते.