Sunil Pandey
Jamshedpur : मानगो की दवा दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर व कार्यपालक दंडाधिकारी सुदीप्त राज ने रविवार को औचक छापेमारी की. टीम ने डिमना रोड स्थित मां लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में छापेमारी की. वहां मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रही ऑटो पार्ट्स की दुकान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं मिलीं. दोनों अधिकारियों ने प्रतिबंधित दावों को जब्त कर लिया. जांच के दौरान पता चला कि मेडिकल स्टोर संचालक ने गोदाम के लिए मां लक्ष्मी ऑटो पार्ट्स का इस्तेमाल किया था. टीम ने जब गोदाम को खुलवाया, तो वहां से प्रतिबंधित दवाएं व इंजेक्शन बरामद हुईं.
डीएसपी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी-छिनतई की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. स्थानीय लोगों ने यह शिकायत की थी कि दवा दुकानों में नशे की दवाएं खुलेआम बेची जा रही हैं. इन दवाओं का सेवन नशेड़ियों द्वारा किया जा रहा है, जिससे अपराध बढ़ रहा है. डीएसपी ने बताया कि जब्त की गई दवाओं को लेकर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : उत्सव मेला के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना