Search

जमशेदपुर: कदमा में जुआ अड्डे पर छापा, एक गिरफ्तार, बाकी फरार

Jamshedpur : कदमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीनापानी नर्सिंगहोम के पास जुआ खेलाने की सूचना पर सोमवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को खदेड़कर धर-दबोचा जबकि बाकी के सभी जुआरी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल रहे. घटना के संबंध में कदमा पुलिस ने राजनमनगर काली मंदिर के पास रहने वाले अर्जुन सोना उर्फ गुरदू के खिलाफ जुआ खेलाने का एक मामला कदमा थाना के एएसआई राजकुमार यादव के बयान पर दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-person-who-threw-the-bomb-on-ganesh-singh-of-rajput-karni-sena-arrested-with-a-weapon/">जमशेदपुर

: राजपूत करणी सेना के गणेश सिंह पर बम फेकने वाला हथियार के साथ गिरफ्तार

नकदी और मोबाइल बरामद

उसके पास से पुलिस ने नकद 450 रुपये और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इसके बाद उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर जुआ खेलाने की सूचना कई माह से मिल रही थी. इसके बाद योजना बनाकर वहां पर छापेमारी की गयी थी. पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि इस तरह की सूचना मिलने पर वे सीधे इसकी जानकारी थाने में दे सकते हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-before-the-arrival-of-gangster-faheem-prince-khan-threatened-wont-leave-lalas-killer/">धनबाद

: गैंगस्टर फहीम के आने के पहले प्रिंस खान ने दी धमकी-‘लाला के हत्यारे को छोड़ेंगे नहीं’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp