jamshedpur (Rohit kumar) : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के 22 ठिकानों पर गुरुवार को ईडी ने दबिश दी. सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन के अलावा कुछ अंचल अधिकारियों और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आईएएस अधिकारी छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के निदेशक हैं. साथ ही पहले ये रांची के डीसी के पद पर भी रह चुके है. जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार अहले सुबह आईएएस छवि रंजन समेत कई अन्य के ठिकानों पर आ पहुंची. सूत्रों के अनुसार रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में ईडी के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : अमरेंदु प्रकाश बने सेल के नये चेयरमैन
जमशेदपुर में भी रिश्तेदार के घर छापेमारी
इधर ईडी ने जमशेदपुर के कदमा के मिलकित होटल के पास लोंगिया इनक्लेव में आईएएस छवि रंजन की पत्नी लवली के घर पर भी दबिश दी है. ईडी की टीम लवली के घर भी छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : अमरेंदु प्रकाश बने सेल के नये चेयरमैन