Search

जमशेदपुर : बंगाल में रेल दुर्घटना से कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग में परिवर्तन

Jamshedpur (Rohit KumaR) : पश्चिम बंगाल के आद्रा खड़गपुर मार्ग पर रविवार सुबह मालगाड़ियों में टक्कर के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. वहीं रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है. दुर्घटना के बाद रेलवे ने ट्रेन नंबर 08173 आसनसोल टाटा मेमू को रद्द कर दिया है. आद्रा खड़गपुर मार्ग की ट्रेन नंबर 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस और 12949 पोरबंदर-संतरागाछी को आद्रा के बजाय टाटानगर होकर चलाने का फैसला लिया है. बताया जाता है कि लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी की टक्कर से आसपास के खंभे भी उखड़ गए हैं. हादसे को लेकर सिग्नल व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. जानकार बताते हैं कि घटना को लेकर दो लोको पायलट और एक गार्ड से पूछताछ भी शुरू हो गई. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-identification-of-dead-woman-and-man-in-tanker-accident-highway-jammed-for-five-hours/">बहरागोड़ा

: टैंकर दुर्घटना में मृत महिला व पुरुष की हुई पहचान, पांच घंटे से हाईवे जाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp