Search

जमशेदपुर: विक्रम सिंह हत्याकांड का आरोपी रेलवे ठेकेदार टुनटुन सिंह गिरफ्तार

Jamshedpur : जुगसलाई के विक्रम सिंह हत्याकांड के आरोपी रेलवे ठेकेदार सह होटल व्यवसायी टुनटुन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. टुनटुन सिंह जमशेदपुर से कोलकाता होते हुए भाग जाने के फिराक में था. लेकिन इससे पहले पुलिस को उसका लोकेशन मानगो मिला और मानगो को सील कर दिया गया, जिसके बाद मानगो डिमना चौक के पास से उसको गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

टुनटुन सिंह भाजपा नेता विक्रम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी

बीते दो मई को जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एबी पैलेस होटल में समाजसेवी सह भाजपा नेता विक्रम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. होटल एबी पैलेस के मालिक और अपराधी टुनटुन सिंह ने उसकी हत्या की थी. पुलिस द्वारा इस मामले के आरोपी और टुनटुन सिंह के समधि राजकुमार सिंह को मंगलवार को जेल भेज दिया था. पुलिस ने टुनटुन सिंह की गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से दबाव बना रहा था, जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली और उसको गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में मृतक विक्रम सिंह के भाई अमर प्रताप सिंह के बयान पर टुनटुन सिंह समेत कुल छह लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिसमें टुनटुन सिंह, उसका बेटा अभिषेक सिंह, समधी राजकुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, अमर के चाचा शत्रुघ्न सिंह, चाची और उनके बेटे आकाश शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp