Jamshedpur : रेलवे मेंस यूनियन के संयोजक एमके सिंह एवं टाटानगर अध्यक्ष एसएन शिव के नेतृत्व में यूनियन की टीम ने विभिन्न स्टेशनों का तूफानी दौरा किया. दो दिवसीय (17-18 अक्टूबर) इस दौरे में जगह-जगह गई और कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और उनकी बातों को अधिकारियों के समक्ष रखा. राउरकेला पहुंचने पर सभी का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान राउरकेला, बंडामुंडा, रौकसी, बरसूआ, बिमलगढ़, चमपाझारन, डुमेरता समेत अन्य छोटे मोटे स्टेशनों का दौरा किया और एक एक रेलकर्मी से मिले.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ के एलबीसएम कॉलेज इकाई अध्यक्ष बने आशुतोष कुमार, सूर्या दास महासचिव
सदस्यों के साथ की बैठक
संयोजक एमके सिंह ने बताया कि टाटानगर से लगभग 50 की संख्या में यूनियन के सदस्य इस दौरे में शामिल थे. वहीं, बंडामुंडा के दोनों शाखाओं से भी सदस्य मौजूद थे. बंडामुंडा के सभी अधिकारियों से भेंट कर उन्हें मांगों से अवगत कराया गया है. साथ ही जगह-जगह यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक की गई है. इनमें मुख्य रूप से बिमलगढ़ में रेल कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम की समस्या, कवार्टर, पानी, बिजली, डिवीजन और जोनल स्तर के ट्रांसफर, गैंगमैन में सेंट्रलाइज किए जाने वाले सीनियरिटी को लेकर चल रहे विवाद का समाधान समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई.
[wpse_comments_template]