Search

जमशेदपुर : थर्ड रेल लाईन बिछाने के लिए ट्रैक ब्लास्ट ले जाने की रेलवे ने प्रशासन से मांगी अनुमति

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  रेलवे पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया एवं घाटशिला के बीच थर्ड रेल लाईन बिछाएगा. इसके लिए ट्रैक पर बिछाया जाने वाला ट्रैक ब्लास्ट (ट्रैक गिट्टी) की उपलब्धता एवं उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की अनुमति जरूरी है. गुरूवार को आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में आने वाली दिकक्तों के लिए अंतर विभागीय बैठक में रेलवे ने उक्त मामले को उठाया. रेलवे के पदाधिकारी ने बताया कि चाकुलिया एवं घाटशिला के बीच थर्ड रेल लाईन प्रस्तावित हैं. इसका काम जल्द शुरु किया जाएगा. लेकिन ट्रैक पर बिछाया जाने वाला गिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. वहीं उसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाने की भी समस्या है. रेलवे ने जिला प्रशासन से इस कार्य में सकारात्मक सहयोग एवं मंजूरी मांगी. उपायुक्त विजया जाधव ने बैठक में मौजूद जिला परिवहन पदाधिकारी को ट्रैक ब्लास्ट (गिट्टी) की समस्या दूर करने तथा पथ प्रमंडल के अभियंता को जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-block-closure-will-be-held-in-tata-motors-on-august-27/">जमशेदपुर:

टाटा मोटर्स में 27 अगस्त को रहेगा ब्लॉक क्लोजर

बैठक में पुतरू टॉल प्लाजा एवं मीडियन कट का उठा मामला 

बैठक में एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने पुतरू मौजा में टोल प्लाजा निर्माण के लिए जमीन एवं मकान के बचे हुए मुआवजा भुगतान का मामला उठाया. कहा कि अभी तक जमीन का पजेशन नहीं नहीं मिला है. जिसके कारण निर्माण कार्य बंद है. उपायुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को जल्द त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावे जमशेदपुर-महुलिया खंड में अवैध रूप से मीडियन को काट कर रास्ता बनाये जाने पर उपायुक्त ने इसे तत्काल बंद कराने का निदेश दिया. साथ ही जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रास्ता एवं मीडियन पर अनाधिकृत पार्किंग को लेकर सख्त कार्रवाई का निर्देश मानगो नगर निगम के पदाधिकारी को दिया गया. वहीं देवघर मौजा में बनने वाले डबल डेकर कॉरिडोर की जद में आने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-young-scientist-gopalji-reached-the-city-to-awaken-the-desire-for-research-and-research-among-the-youth/">जमशेदपुर

:  युवाओ में खोज एवं शोध की ईच्छा जगाने शहर पहुंचे युवा वैज्ञानिक गोपालजी

गेल के सीएनजी स्टेशन के लिए एनओसी देने का निर्देश

बैठक में गेल के प्रतिनिधि ने बताया कि जुगसलाई, उलियान, एक्सएलआरआई एवं शास्त्रीनगर में सीएनजी स्टेशन बनाया जाना है. लेकिन अग्निशमन विभाग एवं वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण कार्य बाधित है. उपायुक्त ने गेल के प्रतिनिधि को जल्द एनओसी के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के लिए कहा. साथ ही दोनों विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से इसे हल करने के लिए कहा. बैठक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अन्तर्गत प्राकृतिक गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए डिमांड नोट, रेलवे ओवरब्रिज निर्माण (गेट नंबर 137 एवं 138) के लिए ग्रामसभा से एनओसी तथा शहर के अंदर विभिन्न सड़कों केबल क्रेसेंट, भूइयांडीह रोड, एग्रिको रोड, जुबली रोड, ऑउटर सर्किल रोड, लिट्टी चौक से टीएसपीडीएल पर हुए अतिक्रमण पर भी चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-health-and-wellness-center-found-closed-in-patmada-under-surprise-inspection-by-civil-surgeon-all-were-mourned/">जमशेदपुर

: पटमदा में सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में बंद मिला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सभी को किया शोकॉज

बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद

बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डीसीएलआर रवीन्द्र गगरई, जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक, गेल के प्रतिनधि तथा जिला स्तरीय विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक एवं सहायक अभियंता मौजदू थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fine-collected-from-13-shopkeepers-who-encroached-on-sakchi-market/">जमशेदपुर

: साकची बाजार में अतिक्रमण करने वाले 13 दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp