Search

जमशेदपुर: 4.19 करोड़ में सेल इंजीनियरिंग के राजेश सिंह ने ली टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग

Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग के लिये सेल इंजीनियरिंग के राजेश सिंह ने 4 करोड़ 19 लाख की अधिकतम बोली लगाकर पार्किंग स्टैंड अपने नाम का लिया. यह टेंडर तीन साल के लिये हुआ है. जनवरी से जारी टेंडर प्रक्रिया को चक्रधरपुर मंडल के कमर्शियल एवं फाइनांस विभाग ने अंतत: 4.19 करोड़ रुपये पर पूर्ण किया. बोली लगाने में एसएस मल्टी सर्विसेस दूसरे नंबर पर रही. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-17-april-14-arrested-in-jahangirpur-violence-builder-interrogated-in-councilor-husband-murder/">शाम

की न्यूज डायरी।।17 अप्रैल।। जहांगीरपुर हिंसा में 14 अरेस्ट। पार्षद पति हत्या में बिल्डर से पूछताछ। रांची DC हैं चार्जशीटेड। 32 BDO के पोस्टिंग पर BJP गर्म। मनसे व शिवसेना में हिंदुत्व रक्षक की होड़। बिहार के अलावा कई वीडियो।।

कल बसंत सिनेमा के पास की भी पर्किंग की थी हासिल

राजेश कुमार सिंह जेएनएसी के ठेकेदार हैं. शनिवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा पार्किंग के लिये किए गए ओपन टेंडर में अधिकतम बोली लगाकर पार्किंग ग्रुप 1  बसंत सिनेमा के पास भी पार्किंग हासिल किया. बहरहाल, टेंडर शुल्क जमा करने के बाद रेलवे द्वारा ठेकेदार राजेश को पार्किंग हैंडओवर किया जाएगा.

16 दिनों से रेलवे द्वारा स्वयं संचालित कर ही थी पार्किंग

रेलवे पदाधिकारियों के मुताबिक संभवत: सोमवार रात तक नए ठेकेदार को पार्किंग हैंड ओवर कर दी जाएगी. वर्तमान में पिछले 16 दिनों से रेलवे द्वारा स्वयं  पार्किंग का संचालन किया जा रहा है. उसके पूर्व तीन माह का कोटेशन टेंडर लेकर संदीप कुमार सिंह पार्किंग चला रहे थे, जिनका टर्म पूरा होने के बाद रेलवे ने पार्किंग को हैंड ओवर कर लिया था. इसे भी पढ़ें: बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sub-inspector-accused-of-having-physical-relationship-with-a-bank-worker-on-the-pretext-of-marriage/">बोकारो

: सब इंस्पेक्टर पर बैंककर्मी युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाने का आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp