Search

जमशेदपुर: सर्व धर्म सह सद्भावना समिति का रामनवमी मिलन समारोह 10 अप्रैल को

Jamshedpur : सर्व धर्म सह सद्भावना समिति की बैठक रविवार को टेल्को राममंदिर के महामंत्री चन्द्रभान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस मौके पर समिति के संस्थापक नन्दलाल सिंह ने बताया कि विगत दो वर्षों से कोरोना वायरस के कारण कार्यक्रम स्थगित रहा. इस वर्ष वार्षिक समारोह सह रामनवमी मिलन महोत्सव 10 अप्रैल को रामनवमी के विजया जुलूस के मौके पर आयोजित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: नीतीश">https://lagatar.in/mukesh-sahni-removed-from-the-cabinet-on-the-recommendation-of-nitish/">नीतीश

की अनुशंसा पर मुकेश सहनी मंत्रिमडल से हटाये गये

रामनवमी जुलूस में शर्बत, चना और भोग का वितरण होगा

उन्होंने बताया कि रामनवमी जुलूस में निकले राम भक्तों को एवं समस्त टेल्को कॉलोनी के आम लोगों के बीच शर्बत, चना और भोग का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बैठक में शमशेर खान, आलम ताज, साजिद खान, संजीव देव, अरुण सिंह, राजकुमार, आरडी शर्मा, नीरज शर्मा, जय शंकर दुबे, शेखर सिंह, दीपक, विकास सिंह, आरपी राम, सुभाष दुबे, कमाल अख्तर एवं रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-do-not-spread-panic-in-the-name-of-hyena-inform-the-forest-department-if-you-see-it-dfo/">जमशेदपुर:

लकड़बग्घे के नाम पर दहशत नहीं फैलाएं, दिखे तो वन विभाग को सूचित करें- डीएफओ
[wpdiscuz-feedback id="cf8fq0r34v" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp