Jamshedpur (Anand Mishra) : पूर्व मंत्री व आजसू के केंद्रीय महासचिव रामचंद्र सहिस का कुनबा इतना कमजोर नहीं है कि चार लोगों के अन्य दल में शामिल हो जाने से कमजोर पड़ जायेगा. यह बात आजसू छात्र संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कही है. हेमंत ने कहा है कि खासमहाल क्षेत्र के कुछ छात्र नेताओं ने जेएमएम का दामन थामा है. जिन छात्र नेताओं को आजसू छात्र संघ का कोल्हान कमेटी, जिला कमिटी, महानगर कमेटी का पदाधिकारी बताया जा रहा है. दरअसल उनमें से सिर्फ एक एलबीएसएम कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष थे, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छोड़कर 5 महीने पहले आजसू छात्र संघ में शामिल हुए थे. 2023 में वे एक स्थानीय कमेटी से जुड़े हुए थे. तब उन्होंने जो किया था, उसे लेकर छात्र संघ की किरकिरी हो रहा थी. इस कारण आजसू छात्र संघ इनलोगों को निष्कासित करता उन्होंने स्वतः संगठन छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-youths-health-deteriorated-due-to-snakebite-in-thesapidh-village-undergoing-treatment-in-hospital/">Chakradharpur
: ठेसापीढ़ गांव में सर्पदंश से युवक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में इलाजरत [wpse_comments_template]
Jamshedpur : रामचंद्र सहिस का कुनबा इतना कमजोर नहीं - आजसू छात्र संघ

Leave a Comment