Search

जमशेदपुर: घूस लेते पकड़ाये रेंजर पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी चलेगा मामला

Ashok kumar

Jamshedpur : कोल्हान एसीबी की ओर से मनोहरपुर आवास पर घूस लेते और आय से अधिक संपत्ति बरामद होने के मामले में पकड़ाये रेंजर विजय कुमार के खिलाफ एसीबी थाने में दो मामला दर्ज कराया जायेगा. इसमें से एक मामला 2500 रुपये घूस लेने का है और दूसरा मामला आय से अधिक संपत्ति रखने का. एसीबी की ओर से छापेमारी के दौरान रेंजर और कंप्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते हुये पकड़ा गया है. इसके अलावा घर में छापेमारी के दौरान 99 लाख 2 हजार 540 रुपये भी बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-acb-caught-ranger-taking-bribe-one-crore-rupees-seized-from-government-residence/">मनोहरपुर

: एसीबी ने घूस लेते रेंजर को पकड़ा, सरकारी आवास से एक करोड़ रुपए जब्त

28 मार्च को दिया था आवेदन

पलंग का एनओसी के लिये गणेश प्रमाणिक ने 28 मार्च 2022 को रेंजर को लिखित आवेदन दिया था. इसके बाद ही रेंजर ने घूस  मांगा था. इसकी लिखित शिकायत एसीबी थाने में 11 अप्रैल को गणेश ने लिखित रूप से दी थी. एसीबी को शिकायत मिलने के बाद ही मामले की जांच की गयी थी. [caption id="attachment_318226" align="aligncenter" width="416"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/ghus-2-300x200.jpg"

alt="" width="416" height="277" /> रेंजर का कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार.[/caption]

पलंग का एनओसी के लिये मांगा था घूस

जुगसलाई के रहने वाले गणेश प्रमाणिक का मूल निवास मनोहरपुर ग्वाला पट्टी में है, लेकिन वे जुगसलाई में रहकर एक अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं. अपने गांव से ही पुराना पलंग का एनओसी लेने के लिये रेंजर के पास गये हुये थे. पलंग को जमशेदपुर लेकर जाना था. इस बीच रेंजर ने 2500 रुपये की मांग की थी. गणेश घूस नहीं देना चाह रहे थे. इस कारण से उन्होंने इसकी लिखित शिकायत सोनारी के एसीबी थाने में जाकर की थी. इसके बाद एसीबी टीम की ओर से मामले की जांच की गयी. इस क्रम में ही गुरुवार को छापेमारी की गयी.

चाईबासा जेल भेजने की तैयारी

घूस लेते पकड़ाये रेंजर विजय कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को चाईबासा जेल भेजा जायेगा. इसके लिये विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है. रेंजर के खिलाफ गुरुवार को ही घूस मांगने का मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद आय से अधिक संपत्ति रखने का अलग से मामला बनेगा. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-there-have-always-been-allegations-of-corruption-on-the-ranger-but-kept-away-due-to-lack-of-evidence/">किरीबुरु

: रेंजर पर हमेशा लगते रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप, लेकिन सबूत के अभाव में बचते रहे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp