alt="" width="300" height="293" /> Jamshedpur : कोविड-19 काल में बंद टाटा-जम्मूतवी ट्रेन का परिचालन पुनः कराने की घोषणा का सिख संस्था रंगरेटा महासभा ने स्वागत किया है. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह महानगर भाजपा के जिला मंत्री मंजीत सिंह गिल ने कहा कि उक्त ट्रेन का परिचालन शुरु कराने के लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, झारखंड प्रदेश गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह सहित कई लोगों ने प्रयास किया. उक्त सभी का महासभा स्वागत करता है. साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सिख समूह साध संगत के प्रति आभार व्यक्त किया. इसे भी पढ़ें : खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-sushila-nayak-became-deputy-head-of-kharsawan-panchayat/">खरसावां:
सुशीला नायक बनीं खरसावां पंचायत की उप मुखिया

Leave a Comment