: दारोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर मऊभंडार ओपी के समक्ष किया प्रदर्शन
जमशेदपुर : चित्रकार असीम पोद्दार की पेंटिंग देख भावुक हुए रतन टाटा, घर बुलाकर दिया सम्मान

Jamshedpur : अपने कला से जमशेदपुर व देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले मानगो निवासी अंतरराष्ट्रीय कलाकार असीम पोद्दार की रतन टाटा से जुड़ी एक पेंटिंग को देशभर में खूब सराहना मिल रही है. भारतीय औद्योगिक जगत के दिग्गज उद्योगपति, टाटा संस् के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने खुद इस पेंटिंग को देखकर सोमवार को मुंबई कोलाबा स्थित अपने घर पर असीम को बुलाया और इस पेंटिंग को उनसे लिया. पेंटिंग देख भावुक हुए रतन टाटा ने काफी देर तक पेंटिंग को देखा और असीम की कला की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-demonstration-in-front-of-maubhandar-op-demanding-action-on-the-inspector/">घाटशिला
: दारोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर मऊभंडार ओपी के समक्ष किया प्रदर्शन
: दारोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर मऊभंडार ओपी के समक्ष किया प्रदर्शन
Leave a Comment