Search

जमशेदपुर : चित्रकार असीम पोद्दार की पेंटिंग देख भावुक हुए रतन टाटा, घर बुलाकर दिया सम्मान

Jamshedpur : अपने कला से जमशेदपुर व देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले मानगो निवासी अंतरराष्ट्रीय कलाकार असीम पोद्दार की रतन टाटा से जुड़ी एक पेंटिंग को देशभर में खूब सराहना मिल रही है. भारतीय औद्योगिक जगत के दिग्गज उद्योगपति, टाटा संस् के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने खुद इस पेंटिंग को देखकर सोमवार को मुंबई कोलाबा स्थित अपने घर पर असीम को बुलाया और इस पेंटिंग को उनसे लिया. पेंटिंग देख भावुक हुए रतन टाटा ने काफी देर तक पेंटिंग को देखा और असीम की कला की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-demonstration-in-front-of-maubhandar-op-demanding-action-on-the-inspector/">घाटशिला

: दारोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर मऊभंडार ओपी के समक्ष किया प्रदर्शन

सोनू सूद भी कर चुके हैं पेंटिंग की तारीफ

असीम पोद्दार ने बताया कि रतन टाटा से मिलना व उनके चरण को छूना उनके लिए एक सपना था जो आज पूरा हुआ. रतन टाटा अपने सरल स्वाभाव के धनी है, उन्होंने मुझे जो प्यार व सम्मान दिया साथ ही मेरी हौसला अफजाई की उसका मैं सदा ऋणी रहूंगा. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व अभिनेता सोनू सूद ने भी असीम पोद्दार की पेंटिंग देख असीम को मुंबई बुलाया था व सोनू सूद की बनाई पेंटिंग को लेकर हौसला बढ़ाया था. असीम पोद्दार बचपन से ही कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाते रहे है और आज उनकी पेंटिंग को देश-विदेश के लोग ऑनलाइन के माध्यम से लाखों में लोग खरीदते है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp