Search

Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन में मिला अज्ञात शव सहित एक अन्य खबर पढ़ें एक क्लिक में

Jamshedpur (Rohit Kumar) : टाटानगर स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित फुट ओवर ब्रिज के पास रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने की सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गई. इधर, सूचना पाकर टाटानगर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. मृतक स्टेशन में भीख मांगकर गुजारा करता था. सुबह उसका शव फुट ओवर ब्रिज के पास पाया गया. संभवत: लू लगने से उसकी मौत हुई है. फिलहाल जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के शव गृह में रखवा दिया है और जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-beats-rural-football-club-3-1-in-jsa-league-premier-division/">Jamshedpur

: जेएसए लीग प्रीमियर डिवीजन में टाटा स्टील ने ग्रामीण फुटबॉल क्लब को 3-1 से हराया

बागबेड़ा में राजनगर के व्यक्ति के साथ मारपीट

बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग के पास राजनगर के कुनाबेड़ा निवासी बुढ़ान मार्डी के साथ बाइक सवार युवकों ने मारपीट की. घटना शनिवार शाम की है. घटना के बाद बुढ़ान मार्डी ने बागबेड़ा थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बुढ़ान ने पुलिस को बताया कि वह शाम को अपने घर जा रहा था. इसी बीच लाल बिल्डिंग के पास एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इसी बीच एक और बाइक सवार आया. दोनों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp