Jamshedpur : हत्या के मामले में एसएसपी से मिले परिजन सहित क्राइम की अन्य दो खबरें पढ़ें एक क्लिक में
By Lagatar News
Jun 21, 2024
Jamshedpur (Rohit Kumar) : पटमदा के दिघी में 11 मई को राहुल मंडल की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था. इस संबंध में अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसको लेकर शुक्रवार को परिजन भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे. परिजनों ने एसएसपी से मामले की लिखित शिकायत की है. विमल बैठा ने बताया कि 11 मई को राहुल का शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका पाया गया. ग्रामिण शव को पेड़ से उतारकर घर ले आए थे. जिसके बाद पिता को सूचित किया गया. इस संबंध में पिता ने पटमदा थाना में हत्या का केस दर्ज कराया था. घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.इसे भी पढ़ें : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-bjp-organized-yoga-camps-in-513-mandals/">Jharkhand
: भाजपा ने 513 मंडलों में योग शिविर का आयोजन किया
प्राथमिकी के बाद भी गिरफ्तार नहीं हो रहा दहेज प्रताड़ना का आरोपी
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बी खान रोड निवासी रंजना मिश्रा ने अपने पति अंशुमान मिश्रा की प्रताड़ना से तंग आकर 27 मई को सिदगोड़ा थाना में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पति की गिरफ्तारी नहीं होने पर रंजना ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है. रंजना ने बताया कि उसकी शादी साल 2019 में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद पता चला की पति अंशुमान पहले से ही शादी शुदा है. वह दहेज के लिए मारपीट करने लगा. पति ने शादी में मिले गहने भी रख लिए और उसके नाम से बाजार से लाखों का लोन ले लिया. अंत में तंग आकर सिदगोड़ा थाना में केस दर्ज करवाया. पर अब पति और उसकी पूर्व पत्नी मिलकर केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है. फिलहाल रंजना ने अपने पति की गिरफ्तारी की मांग की है.इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-yoga-practice-done-on-international-yoga-day-in-womens-university/">Jamshedpur
: वीमेंस यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास
चाय दुकान में नाबालिग से काम कराने वाले पर केस
टाटानगर स्टेशन स्थित चाईबासा बस स्टैंड के पास स्थित चाय दुकान में नाबालिग से काम कराने वाले के खिलाफ बागबेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. लेबर इंस्पेक्टर संदीप कुमार गुप्ता के बयान पर कमल यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दे कि कमल यादव अपनी चाय दुकान पर नाबालिग से काम करा रहा था. श्रम विभाग को इसकी शिकायत मिली थी जिसके बाद दुकान पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान तीन नाबालिग को काम करते पाया गया गया था जिन्हे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया. [wpse_comments_template]