Search

जमशेदपुर : सदर अस्पताल में भर्ती कुपोषित शिशू मां के साथ एमटीसी टेल्को किया गया रेफर

Jamshedpur (Sunil Pandey) : सदर अस्पताल में इलाजरत पाए गए कुपोषित शिशु को बेहतर पोषण एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रविवार को टेल्को स्थिति एमटीसी (माल न्यूट्रीशन सेंटर) में भर्ती कराया गया. शनिवार को उपायुक्त ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उक्त शिशू को वहां इलाजरत पाया था. जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन एवं समाज कल्याण विभाग को इसे एमटीसी में भर्ती कर बेहतर परवरिश करने का निर्देश दिया. उक्त शिशू चाकुलिया प्रखंड की रहने वाली एक महिला का है. उक्त महिला चाकुलिया रेलवे स्टेशन में भीख मांगकर अपना गुजर बसर करती है. बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि उक्त बच्चा अतिकुपोषित श्रेणी का है तथा बच्चे की मां भी कमजोर है. दोनों (जच्चा-बच्चा) का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हो इसलिए कुपोषण उपचार केंद्र में शिफ्ट किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cloud-festival-organized-at-sabuj-kalyan-sangh-auditorium-telco/">जमशेदपुर

: सबुज कल्याण संघ ऑडिटोरियम टेल्को में मेघ उत्सव आयोजित

पूर्वी सिंहभूम जिले में हैं चार एमटीसी

उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि कुपोषण के खिलाफ जिला प्रशासन सतत् अभियान चला रहा है. कुपोषण की रोकथाम व उपचार के लिए जिले में चार केंद्र क्रमशः पोटका, मुसाबनी, घटशिला तथा टेल्को में स्थित हैं. सभी केंद्र में बच्चों का मुफ्त इलाज होता है. कुपोषण उपचार केंद्र में पांच वर्ष से कम व गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों (जिनमें चिकित्सकीय जटिलताएं हों) को चिकित्सकीय व पोषण सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. वहीं 15 दिन भर्ती करके बच्चों को उचित पोषण दिया जाता है. जिससे बच्चा कुपोषण से उबर कर सामान्य जीवन जी सके. इस दौरान बच्चों को मेनू के हिसाब से ससमय खाना दिया जाता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-even-doctors-without-degree-are-practicing-in-the-clinic-in-the-city/">जमशेदपुर

: शहर में बिना डिग्री वाले डॉक्टर भी क्लीनिक में कर रहे प्रैक्टिस
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp