Search

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर भवन में केपी सभागार का 14 को जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक करेंगे उद्घाटन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बिष्टुपुर स्थित भवन के तीसरे तल्ले पर पुनर्निर्मित केपी सभागार का उद्घाटन 14 अक्टूबर को होगा. इसका उद्घाटन जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन करेंगे. इस बात की जानकारी चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने दी. उन्होंने बताया की हॉल का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कमल अग्रवाल (कमल फार्मास्युटिकल्स, साकची) ने अपने माता-पिता ( स्व. तारा देवी-सुरजमल अग्रवाल) की स्मृति में करवाया गया है. उद्घाटन समारोह में कमल अग्रवाल सपरिवार के अलावे चैंबर के पूर्व अध्यक्षगण, चैंबर के पदाधिकारी सहित चैंबर के सदस्य उपस्थित रहेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-26-films-screened-at-the-film-festival-gangster-dulhania-won-accolades/">जमशेदपुर

: फिल्म फेस्टिवल में 26 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन,गैंगस्टर दुल्हनिया ने बटोरी वाहवाही
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp