राज्य की पहली आदिवासी महिला रिया तिर्की फेमिना मिस इंडिया में, CM ने कहा- गर्व का क्षण
निबंधन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण
alt="" width="360" height="180" /> कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हाल के दिनों में संगठित मजदूर की संख्या ये कमी आई है वही मजदूर नेताओ की संख्या में इजाफा हुआ है. मजदूरों की दुर्दशा का यह भी एक कारण है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते हुए, यदि 980 ट्रेड यूनियन का निबंधन नहीं हो पा रही है, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मजदूरों और संगठन को केंद्र में रख कर यदि कार्य किए जायेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sairat-bazar-association-expressed-gratitude-to-the-health-minister/">जमशेदपुर
: सैरात बाजार एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार
आरक्षण को समाप्त करने के लिए सेना में ठेका प्रथा चालू किया गया- बन्ना
वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सेना में ठेका प्रथा चालू करना सरकार द्वारा आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में उठाया गया मजदूर विरोधी कदम है.उन्होंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा पूंजीपतियों के हक में कार्य किया जा रहा है. पूंजीपति मजबूत हो रहे है और मजदूर कमजोर होते जा रहे. मोदी सरकार के कार्यकाल में किसानों के साथ अब मजदूर भी आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है. देश में 5 से 7 प्रतिशत स्थायी अथवा संगठित क्षेत्र में मजदूर रह गए हैं. जबकि असंगठित क्षेत्र में मजदूरो की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. देश में 50 से 60 फीसदी मजदूर असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-torrential-rains-disrupt-the-life-of-the-city/">किरीबुरु: मूसलाधार बारिश से शहर का जीवन अस्त-व्यस्त भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को बिष्टुपुर माइकल जॉन सभागार में संपन्न हुई.कार्य़कारिणी बैठक में सबसे पहले एक मिनट ऱह कर दिवंगत लोगो को श्रद्धांजलि दी गई. त्तपश्चात अतिथियों द्वारा दीप जला कर कार्यक्रमं का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे नें पूरे झारखंड से आए इटक के नेताओ का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना के कारण दो वर्षों के बाद कार्यकारिणी की सामुहिक बैठक हो रही है.उन्होंने झारखंड के कोने कोने से आए मजदूर नेताओं का स्वागत किया. इसे भी पढ़ें : सोमवार">https://lagatar.in/draupadi-murmu-will-come-to-ranchi-at-11-am-on-monday-will-hold-a-meeting-with-mps-mlas-at-hotel-bnr-chanakya/">सोमवार
सुबह 11 बजे रांची आयेंगी द्रौपदी मुर्मू, होटल बीएनआर चाणक्य में सांसदों-विधायकों के साथ करेंगी बैठक

Leave a Comment