Jamshedpur (Sunil Pandey) : साहित्यकार सह लेखक सुनील कुमार दे ने धार्मिक व्यक्तित्व युग पुरुष विनय दास बाबा की जीवनी पर आधारित पुस्तक का विमोचन 30 मार्च को गालूडीह रुंकिनी मंदिर परिसर में किया जाएगा. पुस्तक का विमोचन स्वयं विनय दास बाबाजी करेंगे. उक्त जानकारी साहित्यकार सुनील कुमार डे ने दी. उन्होंने बताया कि विनय दास बाबा का व्यक्तित्व धर्म अध्यात्म के प्रति प्रारंभ से ही था. जिसके कारण भक्त उन्हें युगपुरूष का दर्जा देते हैं. विमोचन समारोह में मुख्य रूप से बिद्युत पाल, चंदना पाल, भास्कर पात्र, अशोक कुमार नायक आदि मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : महिला से दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौनाचार का आरोपी मुखे गिरफ्तार
तीन माह में लिखी पुस्तक
लेखक सुनील कुमार दे ने तीन महीने के अंदर इस पुस्तक लेखन किया है. पुस्तक में विनय दास बाबाजी की संक्षिप्त जीवनी के साथ उनके क्रिया कलाप, कर्मकांड, उनकी वाणी आदि समाहित किया गया है. साथ ही पुस्तक में प्रबुद्धजनों का उद्गार, शुभकामना संदेश तथा लेखक के प्रति लोगों के विचार समाहित किया गया है. सुनील कुमार दे ने उम्मीद जतायी की उनके द्वारा लिखित,,युग पुरुष विनय दास बाबाजी,, पुस्तक भक्तजनो और पाठकों को काफी पसंद आयेगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : महिला से दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौनाचार का आरोपी मुखे गिरफ्तार
Leave a Reply