Jamshedpur (Sunil Pandey) : जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के साथ-साथ साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. उपायुक्त के निर्देश पर जिला मुख्यालय में बाढ़ राहत के लिए कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है. साथ ही वहां कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. उपायुक्त ने जलमग्न क्षेत्रों के लोगों से किसी भी प्रकार की मदद एवं सहायता के लिए कंट्रोल रुम के दूरभाष संख्या 8987510050, 06572440111 तथा 7079175344 पर संपर्क करने के लिए कहा गया है. दूसरी ओर स्वर्णरेखा व खरकई नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है. हालांकि दोनों नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सुबह आठ बजे स्वर्णरेखा नदीं जहां खतरे के निशान (121.50) से 3.60 मीटर ऊपर बह रही थी वहां खरकई नदी खतरे के निशान (129.00) मीटर से 6.90 मीटर ऊपर बह रही थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिजली तार की चपेट में आने से मासूम की मौत
राहत कार्य में आठ अतिरिक्त पदाधिकारी लगाए गए
उपायुक्त ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव के लिए पूर्व से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के अलावे आठ अतिरिक्त पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. जमशेदपुर के अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव (9471728344) एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रभआरी पणन सचिव सतीश चंद्र सिंकू (7903858200) को बागबेड़ा क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है. इसी तरह जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र लिए सुमित प्रकाश (9971289957) कार्यपालक दण्डाधिकारी, धालभूम, 9971289957 एवं निशा कुमारी (7209585893) कार्यपालक दण्डाधिकारी, धालभूम को लगाया गया है. इसी तरह जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के लिए संतोष कुमार महतो (8210355096) कार्यपालक दण्डाधिकारी एवं ज्योति कुमारी (7903117604) को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि मानगो नगर निगम क्षेत्र के लिए अंचल अधिकारी मानगो हरीश मुंडा (7004507730) एवं कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि रंजन (9304288649) को प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : पब्लिक दुर्गा पूजा कमेटी का पुनर्गठन, रजत कुमार पटनायक बने सांस्कृतिक सचिव
साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव का निर्देश
उपायुक्त विजया जाधव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री एवं पेयजल के आवश्यक इंतजाम का निर्दश दिया. कई कैंपों में आज लोगों के बीच सुखा खाद्य सामग्री के साथ-साथ खिचड़ी बनाकर वितरीत करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं जिन-जिन क्षेत्रों में पानी कम हो रहा है. वहां-वहां साफ-सफाई के साथ ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया. दूसरी ओर उपायुक्त विजया जाधव ने 20 अगस्त की रात वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा राहत कार्य का जायजा लिया.