Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहर का मौसम सोमवार को एका-एक परिवर्तित हो गया. दोपहर बाद आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं चलनी शुरु हो गई. साथ ही वर्षा भी शुरु हो गई. सुबह से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए तेज हवा एवं वर्षा राहत लेकर आयी. मौसम विभाग ने 15 मई से मौसम में परिवर्तन का पूर्वानुमान जताया था. खासकर राज्य के उत्तर-पूर्वी, पूर्वी एवं दक्षिणी हिस्से में आसमान में बादल छाने एवं गर्जन वज्रपात के साथ वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने उन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार 20 मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ आंशिक अथवा मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विरोध के बीच बागबेड़ा में रेलवे की जमीन से हटा अतिक्रमण
गिरा तापमान
सोमवार को दोपहर बाद तेज हवा के साथ वर्षा होने से शहर का तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सुबह 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान था. जबकि शनिवार को 41.6 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया. अगले पांच दिनों तक मौसम के इसी तरह रहने से तापमान में और गिरावट होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : फंड के अभाव में पुनर्वास कार्य प्रभावित, कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं विस्थापित