Jamshedpur (Rohit Kumar) : 18 फरवरी को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् कमेटी का चुनाव 18 फरवरी को होना है. इसके पूर्व शुक्रवार को एम भाष्कर राव टीम ने एक प्रेस वार्ता कर अपनी प्राथमिकता गिनाई. एम भाष्कर राव ने कहा कि उनकी टीम के चुनाव जीतने के बाद पहली प्राथमिकता परिसर में बने स्कूल भवन का जीर्णोधार करना होगा, जो पिछले 25 सालों से लंबित है. स्कूल भवन की हालत काफी जर्जर है जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया. इसके अलावा मंदिर परिसर के पीछे की जमीन पर अवैध कब्जे को मुक्त कराना भी प्राथमिकता में शामिल है.
इसे भी पढ़ें : डीडीसी ने मतदाताओं को जागरूक करने, मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
उन्होंने बताया कि मंदिर की लंबित परियोजना जैसे कि गोपुरम निर्माण, तिरुमाला तिरूपति दर्शन काउंटर को फिर से शुरू करना, अतिरिक्त कमरे के निर्माण द्वारा जमशेदपुर आने वाले आउट स्टेशन सदस्यों के लिए आवास प्रदान करना, मौजूदा कल्याण मंडपम मे अधिक कमरो का निर्माण कराया जाएगा ताकि वह अधिक सुविधाजनक हो. मंदिर से जुड़े बुजुर्ग सदस्यों का भी आदर-सम्मान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार की याचिका पर तत्काल सुनवाई पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
2300 है सदस्यों की संख्या, बनेगा महिला विंग
एम भास्कर राव ने बताया कि फिलहाल मंदिर में सदस्यों की संख्या लगभग 2300 है जिसमें 700 सदस्य शहर के बाहर है. इसके अलावा मंदिर कमेटी में एक महिला विंग का भी निर्माण किया जाएगा जिसमें सिर्फ महिलाएं ही शामिल रहेगी. उन्होंने बताया कि हम लोग राम मंदिरम और तेलुगु समुदाय के प्रति पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राम मंदिरम चुनाव मे भाग ले रहे हैं. राम मंदिरम तेलुगु समुदाय के लिए एक गौरवपूर्ण और पवित्र स्थान है जिसका इतिहास 100 वर्षो से अधिक पुराना है और हमारा उद्देश्य ऊर्जावान युवाओं को मंदिरम गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि मन्दिरम के इतिहास, हमारी संस्कृति और परंपराओं को पूरी तरह से समझ सके और उनका पालन करे. उन्होनें सभी सदस्यों ने निवेदन किया कि उनकी टीम को एक मौका दिया जाए.
इसे भी पढ़ें : नीतीश के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, लालू के बयान का बिहार का सियासी पारा बढ़ा
टाटानगर लोको शेड में शंटिंग के दौरान चपेट में आया कर्मी, मौत
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के टाटानगर लोको शेड में शंटिंग के दौरान लोको की चपेट में आकर रेलवे कर्मी शिव शंकर बेरा (45) गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल अवस्था में कर्मी निक्सन ने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिव शंकर को इलाज के लिए तत्काल रेलवे अस्पताल पहुंचाया जहां से उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने टाटा मोटर्स अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद शिव शंकर को मृत घोषित कर दिया. शिव शंकर पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम का रहने वाला था उसने दो माह पूर्व में नौकरी ज्वाइन की थी. वह जमशेदपुर में एक साथी के साथ किराए के मकान में रहता था. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. सूचना पर परिजन जमशेदपुर के लिए निकल चुके है.
इसे भी पढ़ें : चंपाई कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस विधायकों में नाराजगी की खबर, शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल!
शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 7.30 बजे शिव शंकर एक लोको की शंटिंग करवा रहा था. इसी दौरान उसने लोको पायलट को पीछे आने का इशारा किया. लोको पायलट ने इंजन को पीछे किया. जब लोको पायलट ने पीछे देखा तो शिव शंकर दिखाई नहीं दिया. लोको पायलट इंजन से उतर गया. उसने पाया कि शिव शंकर जमीन पर घायल अवस्था में गिरा हुआ है. इंजन से टकराने के कारण उसे चोट लगी है. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया पर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.