: सुख, समृद्धि के लिए भक्तों ने की मां विपदतारिणी की पूजा
वर्ष 2018 में भी दाखिल की गई थी रिट
विदित हो कि इससे पहले भी रेंट पेयर्स एसोसिएशन की ओर से वर्ष 2018 में एक रिट (डब्लूपीसी केस नंबर 1601/2018 ) दाखिल की गई थी, जिसकी सुनवाई चल रही है. वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंट पेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने होल्डिंग टैक्स में बेतहासा वृद्धि कर दी है. इससे जनता पर एक भारी बोझ बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका अधिनियम के तहत लोगों को मुलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही है, जबकि रेंट और टैंक्स वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-75th-nectar-festival-of-independence-celebrated-in-badakhurshi-panchayat-bhawan/">गालूडीह: बड़ाखुर्शी पंचायत भवन में मनाया गया आजादी का 75वां अमृत महोत्सव
चार साल के बाद नगर पर्षद ने हाई कोर्ट में सौंपा जवाब
सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में दाखिल रिट (डब्लूपीसी केस नंबर 1601/2018) में हाई कोर्ट ने जुगसलाई नगरपालिका से जवाब मांगा था. लेकिन नगरपालिका ने जवाब दाखिल नहीं किया. इसी बीच कोरोना संक्रमण का दौर शुरू हो गया. इसके कारण हाई कोर्ट कुछ महीनों तक बंद रहा. बाद में वर्चुअल सुनवाई होने लगी. चार वर्षों के बाद बीते अप्रैल महीने में जुगसलाई नगरपालिका (अब नगर पर्षद) ने जवाब सौंपा है. उक्त मामले में अभी हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. उल्लेखनीय है कि इसी बीच होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर रेंट पेयर्स एसोसिएशन वकील से कानूनी राय लेकर दूसरी रिट दाखिल करने अथवा पुरानी रिट में इसे शामिल करने की तैयारी कर रहा है. इसे भी पढ़ें : Girididh">https://lagatar.in/girididh-firing-and-bomb-blast-in-opencast-mines-of-ccl-area/">Girididh: सीसीएल क्षेत्र के ओपेनकास्ट माइंस में फायरिंग व बम धमाका
रघुवर सरकार में होल्डिंग टैक्स में वृद्धि का हुआ था निर्णय
नगर निकायों में होल्डिंग टैक्स में वृद्धि का मामला कोई नया नहीं है. पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने नगरपालिका एक्ट में संशोधन करके होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी व अपील कमिटी से वार्ड कमिश्नर और वार्ड पार्षद को हटा दिया था. उस समय इसका आंशिक विरोध हुआ, जिसके चलते इसे लागू नहीं किया गया. इसी बीच कोरोना संक्रमण का दौर शुरू हो गया. जिसके कारण सरकार की पूरी मशीनरी कोरोना पर काबू पाने में जूट गई. कोरोना का दौर खत्म होने के बाद नगर विकास विभाग ने होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी से जुड़े मामले को लागू करने का आदेश दिया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-barajamda-medical-in-charge-pleads-for-police-protection/">किरीबुरु: बड़ाजामदा चिकित्सा प्रभारी ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment