Jamshedpur (Sunil Pandey): तीनों सेना से सेवानिवृत सैनिकों के लिए शनिवार को रांची के दीपाटोली मैदान में सैनिक रैली सह समाधान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश भर से सैनिक तथा वीर नारियां शामिल हुईं. आज जिन वीर नारियों का सम्मान हुआ उनमें शहीद हवलदार जितेंद्र कुमार की पत्नी दुर्गावती देवी एवं शहीद संजय कुमार की पत्नी सीमा देवी शामिल थीं.
सेना की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई
शिविर में सैनिक एवं वीर नारियों को सेना की तरफ से दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, डाटा अपडेट, ईसीएचएस कार्ड, स्पर्श से सम्बन्धी शिकायत कैंटीन कार्ड आदि समस्याओं की जानकारी की गई. साथ ही उसका समाधान किया गया. शिविर में सेना के लगभग सभी रिकॉर्ड के प्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी सैनिकों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव लिखित रूप से जमा कराए.
मेजर जनरल पी एस डॉगर थे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल पी एस डॉगर शामिल थे. जबकि पूरा कार्यक्रम जी एंड बी सब एरिया दानापुर के मेजर जनरल विकास अग्रवाल के अगुवाई में सम्पन्न हुआ. जमशेदपुर स्थित 220 फील्ड रेजिमेंट की तरफ से मेजर अंकित सौरभ, सूबेदार संजय पांडेय एवं हवलदार मनोज कुमार की अगुवाई में चौबीस जवान एवं दो वीर नारी कार्यक्रम में पेटि ऑफिसर सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में शामिल हुए.
इस तरह हुई कार्यक्रम की शुरुआत
सुबह कार्यक्रम की शुरुआत सैनिक वीरों के द्वारा तलवार बाजी, भाला, लाठी, फरसा आदि चलाने एवं उससे बचने का करतब, आग का गोला, पिरामिड, छऊ नृत्य, महार रेजिमेंट का पाइपर बैंड एवं पंजाबी भंगड़ा का प्रदर्शन हुआ. जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना देश में ही नहीं बल्कि विश्व में अपने सेवानिवृत्त सैनिकों के बेहतर देखभाल के लिये जानी जाती है. बहादुर सैनिकों के साहस बहादुरी एवं बलिदान की वजह से ही आज भी देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. इन सैनिकों का सम्मान एवं हौसला बढ़ाना ही देश की ताकत बढ़ाने का एक माध्यम है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अशोक श्रीवास्तव, जावेद हुसैन, शेख अनवर, जयराम सिंह, भरत पोद्दार, आशुतोष सिंह, संजय दुबे, गणेश राव, विद्यानंद गिरी जितेंद्र कुमार, अलख सिंह, गोविंद राय, कन्हैया कुमार शर्मा, शशिकांत सिंह आदि शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: गोखलाबागी में हाथियों ने दो मवेशियों की ली जान
[wpse_comments_template]