Search

जमशेदपुर: छायानगर के निवासियों ने की हाई टेंशन तार हटाने की मांग

Jamshedpur:  छायानगर सहित समस्त भुइयांडीह क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन बिजली के तार को अविलंब हटाने की मांग को लेकर सोमवार को झारखंड मानवाधिकार सम्मलेन की बैठक क्षेत्र के निवासियों के साथ हुई. बैठक में बस्तीवासियों ने हाई टेंशन तार को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया. मौके पर मनोज मिश्रा ने बताया कि यह हाई वोल्टेज़ बिजली की तार जिस क्षेत्र से गुजर रही है, वहां लाखों की आबादी बसी हुई है. तार के नीचे न तो सेफ्टी जाली लगाई गई है न ही सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम ही किये गए हैं. यह हाई टेंशन तार क्षेत्र के लोगों के लिये कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है. इसे भी पढ़ें: हैदराबाद">https://lagatar.in/jharkhand-news-cm-hemant-arrived-to-see-bjp-mp-sanjay-seth-undergoing-treatment-at-hyderabad-hospital-wishing-him-a-speedy-recovery/">हैदराबाद

के हॉस्पिटल में इलाज करा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ को देखने पहुंचे सीएम हेमंत, जल्द स्वस्थ होने की कामना

बिजली की तार नहीं हटाई गई तो आंदोलन होगा: मनोज मिश्रा

उन्होंने बताया कि इस हाई वोल्टेज बिजली की तार से टाटा पवार सहित अन्य कंपनी में बिजली आपूर्ति की गई है, जिसमें नियमों की अनदेखी की गई है.  यदि किसी कारणवश बिजली की तार टूट कर गिर जाए तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. सभी ने इसे अविलंब हटाने की मांग की है. मनोज मिश्रा ने जुस्को से उक्त हाई वोल्टेज़ बिजली की तार को अविलंब हटाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. आज की बैठक मे एडवोकेट सलावत महतो, मंजू शर्मा, रीना दास, सरोज देवी, सावित्री देवी, सीमा देवी, अनु देवी, रिंकी नाग, सोमवारी सहित काफ़ी संख्या बस्तिवासी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: XLRI">https://lagatar.in/xlri-knowing-your-ignorance-is-the-first-step-towards-knowledge-dr-rajan/">XLRI

: अपनी अज्ञानता को जानना ही ज्ञान की ओर पहला कदम है- डॉ राजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp