Search

Jamshedpur : बकरीद पर अहंकार, घमंड एवं बुराई की कुर्बानी देने का लिया संकल्प

Jamshedpur (Sunil Pandey) : बकरीद के मौके पर हल्दीपोखर, गंगाडीह एवं पोटका क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में सुबह के 6:30 से ही बकरीद की नमाज अदा की गई. वही गर्मी को देखते हुए 7:30 बजे तक सभी मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा कर सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को बकरीद की बधाई देते हुए अहंकार, घमंड एवं बुराई की कुर्बानी देने का संकल्प लिया. इस दौरान डीसीएलआर गौतम कुमार वरीय मजिस्ट्रेट के रूप में हल्दीपोखर में मौजूद रहे, साथ ही पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी भी उपस्थित रहे. डीसीएलआर गौतम कुमार ने कहा कि बकरीद कुर्बानी का पर्व है. इस पर्व में सभी को आपसी मेलजोल और भाईचारा का परिचय देते हुए खुशी और उल्लास के साथ इस पर्व को मनाना है ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जाए. लोगों में मैत्रीपूर्ण संबंध हो इसको लेकर आज लोगों को संकल्प लेने का दिन है. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-fight-between-brother-in-law-brother-in-law-and-samadhi-in-galudih-three-injured-complaint-in-police-station/">Ghatshila

: गालूडीह में जीजा-साला व समधी में मारपीट, तीन घायल, थाना में की शिकायत

बकरीद कुर्बानी का त्यौहार है - पूर्व मुखिया

इस दौरान पंचायत के पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला ने कहा कि बकरीद कुर्बानी का त्यौहार है. इस कुर्बानी के त्यौहार में हम सबों को अहंकार, घमंड, बुराई आदि की कुर्बानी देने की आवश्यकता है. साथ ही साथ उन्होंने कहा की अच्छाई को अपनाते हुए बुराई का त्याग करने का संकल्प लेने का भी दिन है और हम सब आपसी भाईचारा का परिचय देते हुए बकरीद को उत्साह पूर्वक मनाएंगे वहीं कोवाली थाना के एएसआई जनता महतो पुलिस बल के साथ तैनात रहे साथ ही साथ उपस्थित मुस्लिम धर्मावलंबियों को एक दूसरे को गले लगा कर बकरीद की बधाई दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp