Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए बहाली निकाली गई है. दसवीं पास युवक थानावार होने वाली बहाली में भाग ले सकते हैं. उपायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को हुई चौकीदार स्थापना समिति की बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में नियुक्ति समिति का गठन किया गया. साथ ही शारीरिक, लिखित एवं मौखिक परीक्षा के लिए उप संचालन समितियों एवं कोषांगों का गठन किया गया है. कुल 284 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं. इसमें अनारक्षित श्रेणी के 191, अनुसूचित जन जाति के 63, अनुसूचित जाति के 18 तथा पिछड़ा वर्ग के 14 पद आरक्षित किए गए हैं. जिला पंचायत राज पदाधिकारी को चौकीदार पद पर सीधी भर्ती के लिए पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : आपसी विवाद में मारपीट, दो महिलाएं समेत तीन जख्मी
नियुक्ति समिति में ये अधिकारी हैं शामिल
उपायुक्त (अध्यक्ष), प्रभारी पदाधिकारी (सदस्य सचिव), वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी, (सभी सदस्य), अपर उपायुक्त, अपर जिला दण्डाधिकारी, (विधि-व्यवस्था), जिला आपूर्ति पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (सभी आमंत्रित सदस्य) बनाए गए हैं. जबकि भूमि सुधार उप समाहर्ता को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कैटेगरी में सदस्य बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर: सोनारी में सुरक्षा गार्ड की मौत
सिटी एसपी लिखित संचालन समिति के होंगे अध्यक्ष
चौकीदार की बहाली के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके उप संचालन समिति का अध्यक्ष सिटी एसपी को बनाया गया है. उनके अलावे 14 अन्य को शामिल किया गया है. इसी तरह शारीरिक जांच के लिए गठित उप संचालन समिति का अध्यक्ष ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है. उनके साथ छह अन्य पदाधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : आपसी विवाद में मारपीट, दो महिलाएं समेत तीन जख्मी
पांच मिनट में पूरी करनी होगी एक मील की दौड़
चौकीदार की बहाली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा. पुरूष अभ्यर्थियों को पांच मिनट में एक मील की दौड़ पूरी करनी होगी. उक्त अवधि में दौड़ पूरी करने वाले को 20 अंक प्रदान किए जाएंगे. जबकि छठे मिनट में पहुंचने वाले को 10 अंक मिलेंगे. उसके बाद दौड़ पूरी करने वाले को कई अंक नहीं मिलेगा. इसी तरह महिला अभ्यर्थियों के लिए आठ मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 20 अंक तथा 10 मिनट में पूरी करने वालों को 10 अंक प्रदान किया जाएगा. सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक माप 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जबकि अनुसूजित जाति एवं जनजाति के पुरूष अभ्यर्थियो के लिए 155 सेंटीमीटर एवं महिलाओं के लिए 148 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर: सफलता हमारे अंदर है उसे महसूस करने की जरूरत है : जाजोदिया
अभ्यर्थियों को क्षेत्रिय भाषा का ज्ञान जरूरी
चौकीदार पद पर बहाली के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान जरूरी है. जनजातिय भाषा (मुंडारी, हो, भूमिज, संताली, कुड़ुख) एवं क्षेत्रीय भाषा (कुड़माली, बंगला, उर्दू, एवं उड़िया) से संबंधित 50 अंको के सवाल पुछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी संबंधित थाना अथवा पंचायत के बीट क्षेत्र का निवासी होने चाहिए.