: एकता विकास मंच का परिवारिक वनभोज सह मिलन समारोह 12 फरवरी को
आवृति एवं चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता
कविता आवृत्ति प्रतियोगिता : प्रथम दीप साहू (विद्या भारती हाता), द्वितीय अरित्रा मंडल (तारा पब्लिक स्कूल, हाता), तृतीय तनुश्री भकत (सरस्वती शिशु मंदिर कोवाली),चतुर्थ, खुशी माहेश्वरी (विद्या भारती हाता),पंचम कुंज (केंद्रीय विद्यालय टाटानगर), चित्रांकण प्रतियोगिता : प्रथम सागरिका मंडल (विद्या भारती हाता), द्वितीय जयजीत मंडल (एसईएमएस जादूगोड़ा), तृतीय शुभ लक्ष्मी साहू (सरस्वती शिशु मंदिर कोवाली), चतुर्थ पुष्पिता मंडल श्रप्राइमरी स्कूल बगलता), पंचम प्रांजल मंडल (विद्या भारती हाता), चित्रांकण प्रतियोगिता : प्रथम सदाशिव भोल ( सरस्वती शिशु मंदिर कोवाली), द्वितीय जयदीप मंडल (एटोमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल जादूगोड़ा) तृतीय (1) कौशिक बास्के (सरस्वती शिशु मंदिर कोवाली), शिल्पा मांझी (तारा पब्लिक स्कूल हाता), चतुर्थ (1) निवेदिता गोप (नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर),सौरभ गोप (नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर),लेख प्रतियोगिता: प्रथम सौरभ गोप (नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल,हल्दीपोखर), द्वितीय शिल्पा मांझी (तारा पब्लिक स्कूल, हाता), तृतीय (1) संचिता ज्योतिषी, (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हेंसल), अंचल कालिंदी (उत्क्रोमित मद्य विद्यालय माटी गाड़ा), चतुर्थ (1) श्रुति कुमारी (तारा पब्लिक स्कूल हाता), अस्मित कुमार पाठक (विद्या भारती हाता),अंजलि भकत (सरस्वती शिशु मंदिर कोवाली), इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dso-warns-pds-dealers-distributing-from-exception-register-seeks-information-of-card-holders-taking-ration/">जमशेदपुर: अपवाद पंजी से वितरण करने वाले पीडीएस डीलरों को डीएसओ ने चेताया, राशन लेने वाले कार्डधारियों की मांगी सूचना
लेख, भाषण, एवं संगीत प्रतियोगिता के विजेता
[caption id="attachment_521798" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेते छात्र[/caption] प्रथम रंजना साहू (करिम सिटी कॉलेज जमशेदपुर),द्वितीय मधु यामिनी (इंडो डेनिस टूल रूम गम्हरिया),तृतीय ऋतु मंडल वीमेन्स कॉलेज जमशेदपुर चतुर्थ रानी कुमारी (विद्या भारती हाता), भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मधु यामिनी (इंडो डेनिस टूल रूम गम्हरिया), द्वितीय रंजना साहू (करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर),तृतीय अंकिता ज्योतिषी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेंसल),चतुर्थ डोली राणा (सरस्वती शिशु मंदिर कोवाली),पंचम रवि शंकर साव (विद्या भारती हाता), संगीत प्रतियोगिता (ख) प्रथम एम मंडल (केंद्रीय विद्यालय, टाटानगर), द्वितीय पूनम मंडल (तारा पब्लिक स्कूल हाता), तृतीय (1) डोली राणा (सरस्वती शिशु मंदिर कोवाली), (2)अंजलि कुमारी ( मध्य विद्यालय हाता),संगीत प्रतियोगिता (ग) विभाग प्रथम श्रेया पाल (गितिलता हाई स्कूल),द्वितीय पायल साहू (एदल), तृतीय (1) मधु यामिनी (इंडो डेनिस टूल रूम, गम्हरिया एवं (2) कमल कुमार मिश्रा हाता शामिल हैं इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-bjp-district-president-chandrashekhar-mishras-younger-son-committed-suicide-by-hanging-himself/">जमशेदपुर
: भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा के छोटे बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
निर्णायक मंडली में ये लोग थे शामिल
उक्त प्रतियोगिताओं की निर्णायक मण्डली में कमल कांति घोष, शंकर चंद गोप, सुनील कुमार दे, विश्वामित्र खंडायत, आनंद साहू, सुदीप मुखर्जी, पतित पावन दास, मुकुल मंडल, कृष्ण पद मंडल ने सहयोग किया. उक्त सभी प्रतिभागिताओं के प्रतिभागियों को आगामी 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस के असवर पर माताजी आश्रम में सुभाष संस्कृति परिषद जमशेदपुर की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. उक्त जानकारी माताजी आश्रम की ओर से सुनील कुमार दे ने दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rod-attack-on-golmuri-tempo-stand/">जमशेदपुर: गोलमुरी टेंपो स्टैंड पर किया रॉड से हमला [wpse_comments_template]

Leave a Comment