Search

Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के दो प्रत्याशियों का निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव चिन्ह बदला

Jamshedpur (Sunil Pandey): जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की निर्वाची पदाधिकारी एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने दो निर्दलीय प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह बदल दिया. निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा लोहार को फुटबॉल की जगह फुटबॉल व खिलाड़ी दिया गया. जबकि अभिषेक कुमार को हेलीकॉप्टर की जगह हीरा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. दोनों समेत अन्य प्रत्याशियों को 30 अक्टूबर को नाम वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया था.

कृष्णा लोहार ने चुनाव चिन्‍ह बदले जाने का किया विरोध

इसी बीच दोनों प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में फोन करके बुलाया गया तथा चुनाव चिन्ह बदले जाने की जानकारी दी गई. अभिषेक कुमार ने बिना विवाद के बदला हुआ चुनाव चिन्ह स्वीकार कर लिया. लेकिन कृष्णा लोहार ने इसका विरोध किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के कहा कि चुनाव चिन्ह आवंटित होने के कारण उन्होंने अपनी प्रचार सामग्री (पंपलेट, लिफ्लेट, पोस्टर, बैनर वगैरह) छपवा लिया है. जिसमें उसका लाखों रुपया निवेश हुआ है. ऐसे में चुनाव चिन्ह बदले जाने से उन्हें काफी नुकसान होगा. उन्होंने पूर्ववर्ती चुनाव चिन्ह बहाल रखने की मांग की.

निर्वाचन आयोग के खर्च से प्रकाशित कराया जाएगा चुनाव चिन्‍ह बदलने का विज्ञापन

लेकिन निर्वाची पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग का हवाला देकर दूसरा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया. साथ ही आश्वासन दिया कि इस आशय का विज्ञापन अखबारों में निर्वाचन आयोग के खर्च से प्रकाशित कराया जाएगा. वहीं कृष्णा लोहार ने बताया कि अगर उनका चुनाव चिन्ह बदले जाने से जुड़ा विज्ञापन प्रसारित नहीं होता है, तो वे कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इसे भी पढ़ें :Chandil:">https://lagatar.in/chandil-residents-of-east-singhbhum-west-singhbhum-and-ramgarh-districts-are-also-contesting-elections-from-ichagarh-assembly-seat/">Chandil:

 ईचागढ़ विधानसभा सीट से पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और रामगढ़ जिले के रहने वाले भी लड़ रहे चुनाव 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp