Ashok kumar
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के ईनामी नक्सलियों को आत्मसमपर्ण करने के लिये अब चेतावनी दी जा रही है. इसकी शुरूआत भी मंगलवार से कर दी गयी है. कई ग्रामीण थाना क्षेत्र के चौक-चौराहे, हाट-बाजार और सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर और बैनर भी पुलिस बल की ओर से लगाने का काम किया गया है. इस के माध्यम से नक्सलियों को अगाह किया जा रहा है. समय रहते अगर वे सरेंडर नहीं करते हैं तो आगे चलकर पुलिस टीम की ओर से सख्त कदम भी उठाया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-by-slapping-on-the-middle-road-the-girl-took-off-the-ghost-of-love/">जमशेदपुर: बीच सड़क पर थप्पड़ लगाकर युवती ने उतार दिया प्यार का भूत
इन नक्सिलयों का लगा पोस्टर
ईनामी नक्सलियों में असीम मंडल, राम प्रसार मार्डी, बेला सरकार, मदन महतो, बीरेन सिंह, सचिन उर्फ रादेवराम प्रसाद मार्डी के साथ-साथ कुल 15 नक्सली शामिल हैं. मंगलवार की बात करें को गालुडीह के चौक-चौराहा, हाट-बाजार, सार्वजनिक स्थल आदि जगहों पर पोस्टर लगाने का काम किया गया है. इसके अलावा घाटशिला, एमजीएम, धालभूमगढ़, डुमरिया, मऊभंडार, जादूगोड़ा, पोटका, पटमदा आदि थाना क्षेत्रों में भी पोस्टर लगाने का काम किया जायेगा. इसके पहले तक नक्सली पोस्टर लगाकर पुलिस को चेतावनी देते थे, लेकिन अब पुलिस नक्सलियों का पोस्टर लगाकर उन्हें चेतावनी देने लगी है.भटके राही और नुक्कड़ नाटक से पूरा हुआ पहला चरण
इसके पहले जिला पुलिस की ओर से भटके राही के तहत ग्रामीण थाना क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक करके नक्सलियों को यह बताने का प्रयास किया गया कि वे रास्ते से भटक गये हैं. उन्हें रास्ते पर लाने के लिये सरकार उनके लिये कई योजनायें लेकर आयी है. अगर वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ जाते हैं तो उन्हें इसका लाभ उन्हें मिलेगा. सरकारी नीति के तहत सभी तरह की सुविधायें भी मिलेगी. उनका जीवन भी सुखमय हो सकता है.इसके बाद हो सकती है तीसरे चरण की शुरुआत
दूसरा चरण पूरा होते ही विभाग की ओर से आदेश मिलते ही तीसरे चरण की शुरूआत कभी भी की जा सकती है. वहीं पुलिस को लग रहा है कि जैसा रिस्पांस नुक्कड़ नाटक के दौरान मिला था उसी तरह का रिस्पांस फिर मिल सकता है और नक्सली रास्ते पर आ सकते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-firing-on-land-trader-for-extortion-in-govindpur-shell-recovered/">जमशेदपुर: गोविंदपुर में रंगदारी के लिये जमीन कारोबारी पर फायरिंग, खोखा बरामद [wpdiscuz-feedback id="vmtc9b4haq" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment