Search

जमशेदपुर : अपने ही बुने जाल में फंस गया उलीडीह हयातनगर का रियाज

Ashok kumar Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर का रहने वाला रियाज खान अब खुद अपने ही बुने हुये जाल में फंस गया है. उसने जो कहानी 19 जनवरी को पुलिस को बतायी थी उसका खुलासा जांच के बाद हो गया है. खुद एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि इस मामले में अब पुलिस उसके खिलाफ अलग से कार्रवाई करेगी. उसने मारपीट करने और पैर में गोली लगने की जिस तरह की कहानी बनायी थी उससे ही पुलिस को संदेह होने लगा था. घटना के दिन खुद मौके पर जांच करने सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट पहुंचे हुए थे. उन्होंने भी कहा था कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. उसने कहा था कि दो बदमाशों ने मारपीट की और पैर में गोली मारकर फरार हो गये. घटना के बाद उसे एक बाइक सवार युवक ने एमजीएम अस्पताल तक पहुंचाया था. तब उसने उस बाइक सवार युवक का भी नाम पता नहीं बताया था. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-incident-of-scooty-robbery-in-azadnagar-was-given-by-robbery-bike-6-arrested/">जमशेदपुर

: लूट की बाइक से दिया था आजादनगर में स्कूटी लूट की घटना को अंजाम, 6 गिरफ्तार

खोखा भी नहीं हुआ था बरामद

घटना के बाद जांच में पहुंची पुलिस को वहां से खोखा भी बरामद नहीं हुआ था. बाद में उसने पुलिस से कहा था कि सन्नी ने गोली चलायी है. घटना की जानकारी पाकर एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने भी रियाज से पूछताछ की थी. वे भी रियाज की बातों से संतुष्ट नहीं थे.

अब रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

रियाज के बारे में एसएसपी का कहना है कि उसे रिमांड पर लेकर फायरिंग के मामले में पूछताछ की जायेगी. रियाज ने तब पुलिस को यह कहकर गुमराह किया था कि जिसकी हत्या हुई थी उसका दोस्त उससे 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है. इसके बाद हत्या के मामले से उसका नाम हटा देगा. 10 लाख रुपये की मांग उससे कई दिनों से की जा रही थी, लेकिन रियाज ने थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत तक नहीं की थी.

सुबह के बजाय दोपहर में गया था टहलने

उलीडीह का रहने वाला रियाज टहलने के लिए डिमना लेक की तरफ गया था. लोग सुबह के समय टहलने के लिए जाते हैं, लेकिन वह दोपहर के समय गया था. जहां की घटना है वहां पर भी किसी ने उसपर गोली चलते हुए या गोली की आवाज तक नहीं सुनी थी.

गोली मारने वालों का नाम नहीं

पुलिस ने जब रियाज से पूछताछ की, तब उसने गोली मारने वाले युवकों का नाम नहीं  बताया था और न ही उसने बाइक का नंबर या बाइक के बारे में ही बताया था. उसका कहना था कि जांघ पर भी गोली लगी है. यह गोली कहीं उसी के हथियार से तो नहीं लगी है? इसकी जांच पुलिस कर रही थी और अब मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इसे भी पढ़ें:लोगों">https://lagatar.in/the-form-of-clouds-surrounded-in-the-sky-on-friday-evening-was-scaring-people/">लोगों

को डरा रहा था शुक्रवार शाम आसमान में घिरे बादलों का रुप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp