: लूट की बाइक से दिया था आजादनगर में स्कूटी लूट की घटना को अंजाम, 6 गिरफ्तार
खोखा भी नहीं हुआ था बरामद
घटना के बाद जांच में पहुंची पुलिस को वहां से खोखा भी बरामद नहीं हुआ था. बाद में उसने पुलिस से कहा था कि सन्नी ने गोली चलायी है. घटना की जानकारी पाकर एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने भी रियाज से पूछताछ की थी. वे भी रियाज की बातों से संतुष्ट नहीं थे.अब रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ
रियाज के बारे में एसएसपी का कहना है कि उसे रिमांड पर लेकर फायरिंग के मामले में पूछताछ की जायेगी. रियाज ने तब पुलिस को यह कहकर गुमराह किया था कि जिसकी हत्या हुई थी उसका दोस्त उससे 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है. इसके बाद हत्या के मामले से उसका नाम हटा देगा. 10 लाख रुपये की मांग उससे कई दिनों से की जा रही थी, लेकिन रियाज ने थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत तक नहीं की थी.सुबह के बजाय दोपहर में गया था टहलने
उलीडीह का रहने वाला रियाज टहलने के लिए डिमना लेक की तरफ गया था. लोग सुबह के समय टहलने के लिए जाते हैं, लेकिन वह दोपहर के समय गया था. जहां की घटना है वहां पर भी किसी ने उसपर गोली चलते हुए या गोली की आवाज तक नहीं सुनी थी.गोली मारने वालों का नाम नहीं
पुलिस ने जब रियाज से पूछताछ की, तब उसने गोली मारने वाले युवकों का नाम नहीं बताया था और न ही उसने बाइक का नंबर या बाइक के बारे में ही बताया था. उसका कहना था कि जांघ पर भी गोली लगी है. यह गोली कहीं उसी के हथियार से तो नहीं लगी है? इसकी जांच पुलिस कर रही थी और अब मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इसे भी पढ़ें:लोगों">https://lagatar.in/the-form-of-clouds-surrounded-in-the-sky-on-friday-evening-was-scaring-people/">लोगोंको डरा रहा था शुक्रवार शाम आसमान में घिरे बादलों का रुप [wpse_comments_template]

Leave a Comment