Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत बेड़ाढीपा, घाघीडीह, हरहरगुट्टू, रानीडीह, मातलाडीह आदि बस्तियों में जल संकट गहराता जा रहा है. इस जल संकट को दूर करने के लिए सोमवार से आरजे फाउंडेशन ने यहां के लोगों के लिए पानी का टैंकर उपलब्ध कराया है. 15 हजार लीटर पानी का टैंकर सोमवार से बस्तियों में भेजा जा रहा है. जल संकट दूर करने के लिए जिला परिषद की सदस्य पूर्णिमा मलिक ने आरजे फाउंडेशन और वरुण बेवरेज को पत्र लिखा था.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : आंधी-पानी से बिजली विभाग को 30 लाख का नुकसान
पत्र में उन्होंने आग्रह किया था कि क्षेत्र में पानी का संकट गहराता जा रहा है. इसे दूर करने के लिए टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था करें. टैंकर से पानी मिलने के बाद बस्तीवासियों में खुशी की लहर है. पानी का टैंकर बस्ती में पहुंचने पर जिप सदस्य पूर्णिमा मलिक और अन्य ने नारियल फोड़कर पूजा अर्चना की. इस मौके पर मानिक मलिक, मनोज पात्रो, प्रभा हांसदा, सोनिया भूमिज, संजय सिंह, मिलन मजूमदार, गौरव घोष, राकेश दास, संगीता पात्रो आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]