- 11 वर्षों बाद जर्जर सड़क से लोगों को मिलेगी मुक्ति
- विधायक मंगल कालिंदी के प्रयास से सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति
- मंगोतियो कंस्ट्रक्शन को मिला वर्क ऑर्डर
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के खासमहल चौक से परसुडीह, शंकरपुर, सरजामदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदड़ा होते हुए गोविंदपुर रेलवे फाटक तक जाने वाली सड़क का निर्माण मंगोतिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कराएगा. विभाग ने इसके लिए कंपनी को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया है. बुधवार को अपने साकची स्थित कार्यालय में मीडियाकर्मियों को विधायक मंगल कालिंदी ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : पुलिया के पास बना गड्ढा दुर्घटना को कर रहा आमंत्रित
विधायक ने बताया कि सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाने के लिए वे काफी दिनों से प्रयासरत थे. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति होने के बाद जो भी तकनीकी समस्या थी उन्हें भी दूर कर लिया गया है. जल्द ही सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित कर निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा. सड़क का निर्माण होने से हजारों लोगों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि 11 वर्ष पहले झामुमो की सरकार में उक्त सड़क बनी थी. उसके बाद दूसरे दलों (आजसू-भाजपा) की सरकार रही. लेकिन किसी ने सड़क निर्माण की सुध नहीं ली. विधायक बनने के बाद उन्होंने सड़क निर्माण के लिए निरंतर प्रयास जारी रखा. इसके लिए लगातार 2021 से कई बार मुख्यमंत्री से मिले, विधानसभा में लगातार मामले को उठाया. जिसके बाद सड़क की स्वीकृति मिली. स्वीकृति मिलने के बाद संवेदक की ओर से निविदा नहीं डाली गई. जिसके कारण निर्माण में विलंब हुआ. अंततः मंगोतिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने निविदा डाली. सारी शर्तें पूरी करने के बाद विभाग ने उक्त कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया. विधायक ने बताया कि 18 करोड़, 41 लाख, 57 हजार 741 रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टुईलाडूंगरी दुर्गा पूजा कमिटी के पंडाल निर्माण का हुआ भूमि पूजन
राजनीतिक लाभ लेने की मंशा नहीं
विधायक मंगल कालिंदी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि सड़क निर्माण का श्रेय लेने की उनकी मंशा नहीं है. जनता के हित को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण के लिए वे प्रयासरत थे. लोकसभा चुनाव से पहले सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाता. लेकिन प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद किसी संवेदक ने निविदा नहीं डाली. इस समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. जिसके बाद पुनः निविदा होने पर मंगोतिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने निविदा डाली. विभाग ने मंजूरी प्रदान करते हुए कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी किया. उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण होने से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : फुलडुंगरी से झांटीझरना तक सड़क निर्माण कार्य एनओसी के चक्कर में लटका
Leave a Reply