Jamshedpur (Sunil Pandey) : सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार स जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की गई. उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लोगों को दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट और कार चालकों को सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसके अलावे ड्राइविंग के समय मोबाइल का इस्तेमाल नही करने, गति सीमा का पालन करने, वाहन के फिटनेस जैसी ज़रूरी पहलुओ का ध्यान रखना जरूरी है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान इन बातों के अलावे जिलेवासियों को यातायात के नियमों से अवगत कराया जाएगा. जिससे जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. सुनहरा घंटा में घायल व्यक्ति की मदद करना एवं मददगार को दी जाने वाली प्रोत्साहन के सम्बंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि दुर्घटना में जनहानि नहीं हो.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : स्थानीय विधायक सह मंत्री जिले में करवा रहे हैं बालू चोरी : जिलाध्यक्ष
सप्ताह भर आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
उपायुक्त ने बताया कि आमजनों तथा छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिससे लोग जागरूक हो सकें. इसके तहत रन फॉर सेफ्टी, जागरूकता रैली, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सेमिनार, क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं, बड़े वाहन के चालकों की आंख एवं स्वास्थ्य की जांच इत्यादि कार्यक्रम शामिल है. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर वाहन निरीक्षक के अलावे जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बना रहा ही झारखंड सरकार: मंगल कालिंदी