Search

जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन

Jamshedpur : जमशेदपुर महिला महाविद्यालय में एनएसएस इकाई ने शनिवार को सड़क सुरक्षा से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार साहू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क एक राष्ट्रीय संपत्ति है और हम सभी भारतवर्ष के नागरिकों का यह नैतिक कर्तव्य है कि सड़क सुरक्षा के साथ-साथ स्वयं की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. परिवहन और यातायात के नियमों का पालन करें और दूसरों से भी कराएं. इसे हम अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करें. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-villagers-demand-cancellation-of-nomination-of-ward-member-of-khadpos/">चाईबासा

: खडपोस के वार्ड सदस्य का नामांकन रद्ध करने की मांग ग्रामीणों ने की

पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया

इससे पहले उन्होंने कार्यशाला के विशिष्ट अतिथिगण ब्रह्म कुमारी संस्था से आए रमेश भाई, गंगा बहन, श्वेता बहन और वंदना बहन का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. अतिथियों  ने भी छात्राओं को सड़क पर चलते समय सावधान रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अपने मन को शांत रखने और ध्यान को केंद्रित करने संबंधित कई विधियों से मौजूद छात्राओं को अवगत कराया. इस दौरान छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत भी कराया गया. सड़क सुरक्षा कार्यशाला को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रत्ना मित्रा और डॉ. कामिनी कुमारी ने उल्लेखनीय योगदान रहा.इस अवसर पर प्राचार्य सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मी, एनएसएस वालेंटियर्स उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp