Search

जमशेदपुर : पेट्रोल पंप में लूट, फिर कारोबारी को गोली मार डेढ़ लाख ले भागे

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र के हाता पेट्रोल पंप में अपराधियों ने 25 हजार रुपए लूट लिए. इसके बाद इन्हीं अपराधियों ने ओडिशा के मयुरभंज जिले के गोरूमहिषानी गुरूमहिषानी बाजार में जमकर उत्पात मचाया. बाजार स्थित शराब दुकान के संचालक को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गये. शराब दुकानदार सब्यसाची महंती गंभीर रूप से घायल है. उसकी जांघ में गोली लगी है. घटना मंगलवार की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी सुबह करीब 7 बजे हाता स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे और पिस्तौल का भय दिखाकर महिला कर्मियों से 25 हजार रुपये लूटकर हाता चौक की ओर भाग निकले. इसके बाद इन अपराधियों के साथ दूसरी बाइक पर सवार दो और युवक दोपहर मयूरभंज के गुरूमहिषानी बाजार स्थित शराब दुकान पहुंचे. अपराधियों ने शराब दुकानदार सब्यसाची महंती पर गोली चला दी और काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गये. मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने बताया कि लूट की दोनों घटनाओं को अंजाम एक ही गिरोह ने दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी शुरू कर दी गई है. यह भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-kharge-rahul-gandhi-said-we-are-with-the-army-and-the-government/">ऑपरेशन

सिंदूर : खड़गे, राहुल गांधी ने कहा, हम आर्मी और सरकार के साथ
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp