Jamshedpur : गोलमुरी केबुल टाउन क्लब हाउस के पास बुधवार को दोपहर 1.30 बजे फायरिंग की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई. गोलमुरी नामदा बस्ती के रहने वाले रोहित पाठक उर्फ गोलु के साथ मारपीट करने के बाद उसपर गोली चलायी गयी थी, लेकिन गोली सिर को छूकर निकल गयी. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस जब उसे अस्पताल लेकर पहुंची तो वह शराब के नशे में धुत्त था.
इसे भी पढ़ें : खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-football-mahakumbh-will-be-organized-on-26-and-27-february-in-gondpur/">खरसावां:
गोंदपुर में 26 व 27 फरवरी को होगा फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन टिनप्लेट चौक पर गया था छोला भटूरा खाने
[caption id="attachment_234159" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/TINPLET-POLICE-JANCH-1-300x225.jpg"
alt="" width="300" height="225" /> घटनास्थल पर जांच करती पुलिस.[/caption] घटना नें घायल रोहित पाठक ने बताया कि वह कुणाल, उदय चौधरी और एक अन्य साथी के साथ छोला भटूरा खाने के लिए टिनप्लेट चौक गया था. वहां से सभी साथी केबुल क्लब हाउस की ओर चले गये. यहीं पर कुणाल ने उसे बाइक से नीचे उतार दिया और मारपीट करना शुरू कर दिया. उसका कहना है कि कुणाल और उसके दो साथियों ने भी मारपीट की. इस बीच कुणाल ने कट्टा निकाल उसके सिर पर हमला कर दिया. उसने तीन राउंड फायरिंग की और एक गोली उसे भी मारी जो सिर को छूकर निकल गयी.
व्यवसाय के लिए मांग रहा था 50 हजार
रोहित पाठक ने बताया कि कुणाल पिछले कई दिनों से उससे व्यवसाय करने के लिए 50 हजार रुपये मांग कर रहा था. रुपये नहीं देने के कारण ही उसके साथ मारपीट और गोली चलायी गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंची गोलमुरी पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के लोग साथ में ही रहते हैं. पहले भी दोनों के बीच मारपीट हो चुकी है. रोहित हाल ही में एक मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
रंगदारी और फायरिंग में रोहित छह माह पहले गया था जेल
रोहित के बारे में गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि वह छह माह पहले गोलमुरी थाना क्षेत्र से ही रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में जेल गया था. हाल ही में वह जेल से जमानत पर बाहर आया है. उसके हर गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment