Search

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर निवासी रोशन झा ने भागवत गीता के 700 श्लोकों को हिन्दी चौपाई में किया रूपांतरित

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : भागवत गीता के 700 श्लोकों को हिंदी चौपाई में रूपांतरित करने के लिए दयाल सिटी छोटा गोविंदपुर निवासी रोशन झा को नीति आयोग से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संस्था परिवर्तन योगेश (राष्ट्र, संस्कृति व समाज हित समर्पित संस्था) द्वारा राष्ट्र गौरव श्री सम्मान से सम्मानित किया गया. उनको यह सम्मान 27 वर्ष के अपने अथक प्रयास के प्रतिफल के रुप में मिला. उन्होने गीता के 700 श्लोकों को हिंदी चौपाई में रूपांतरित कर सहज गीतामृत पुस्तक के रूप में लिखने का कार्य किया है. राष्ट्र गौरव श्री सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए रोशन झा ने कहा कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है, श्रीमद्भगवद्गीता चौपाई को जन-जन तक पहुंचाना. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-association-assured-cooperation-to-the-new-sp/">आदित्यपुर

: पुलिस एसोसिएशन ने नए एसपी को दिया सहयोग का आश्वासन

तुलसी दास से मिली प्रेरणा

रोशन झा ने बताया कि महाकवि तुलसीदास से प्रेरित होकर उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों को चौपाई के रूप में लिखा है. यह चौपाई अवधी में न होकर हिंदी में है. रोशन को चौपाई के रूप में श्रीमद्भगवद्गीता को रचने में कुल 27 साल लगे. चौपाई में चार चरण होते हैं प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएं होती हैं तथा अंत में गुरु होता है. मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के राजग्राम के रहने वाले रोशन झा ने 22 अक्टूबर 1995 से श्रीमद्भगवद्गीता को चौपाई में रूपांतरित करना शुरू किया. यह श्रीमद्भगवद्गीता का प्रभाव ही है कि 27 साल की अनवरत तपस्या में एक बार भी ऐसा पल नहीं आया, जब वह हतोत्साहित हुए हो. हरेक श्लोक के भाव के साथ कोई अन्याय नहीं हो, इसके लिए वास्तविक श्रीमद्भगवद्गीता के अलावा इस्कॉन, स्वामी दयानंद सहित अन्य दर्जनों पुस्तकों का सहयोग लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-toy-bank-provided-study-material-along-with-toys-to-the-children-of-east-bengal-colony-school/">जमशेदपुर

: ईस्ट बंगाल कॉलोनी स्कूल के बच्चों को टॉय बैंक ने खिलौने के साथ प्रदान की पाठ्य सामग्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp