Search

जमशेदपुर: कीताडीह पश्चिम से हरहरगुट्टू की रोशनी देवी ने पंसस के लिये किया नामांकन

Jamshedpur : पश्चिम कीताडीह पंचायत से हरहरगुट्टू की रहने वाली रोशनी देवी ने शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य के लिये अपना नामांकन किया है. इस सीट पर इसके पहले तक पति जितेंद्र यादव ही थे. अब सीट महिला होने के कारण उन्होंने पत्नी को मौका दिया है. इसके लिये उनके सहपाठियों ने ही उन्हें सलाह दी थी. रोशनी देवी अब इस सीट को अपनी झोली में करने का प्रयास करेंगी. इस पंचायत क्षेत्र में जो भी काम हुआ है उसका श्रेय जितेंद्र यादव को ही जाता है. भले ही वे पंचायत समिति सदस्य रहे लेकिन मुखिया भी बिना उनके सलाह के कोई काम नहीं करते थे.   [caption id="attachment_304275" align="aligncenter" width="405"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/itendra-300x200.jpg"

alt="" width="405" height="270" /> नोमिनेशन के दौरान अपने समर्थकों के साथ हरहरगुट्टू की रोशनी देवी.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sushil-nag-entered-the-field-to-increase-the-trouble-of-bulurani-and-bari-murmu/">जमशेदपुर:

बुलुरानी और बारी मुर्मू की परेशानी बढ़ाने मैदान में उतरे सुशील नाग

महिलाओं की भागीदारी से होगा आधी आबादी का उत्थान

रोशनी देवी को समाजसेवा का शौक पहले से ही है. अब उन्हें इसके लिये मौका मिल रहा है. इसमें पति भी पूरा साथ दे रहे हैं. रोशनी देवी का कहना है कि अगर महिलाओं को भागीदारी मिलेगी, तब ही आधी आबादी का उत्थान हो सकता है. महिलाएं भले ही पहले की अपेक्षा आगे बढ़ रही है, लेकिन आज भी उन्हें अपना अधिकार पाने के लिये आंदोलन का रास्ता ही अख्तियार करना पड़ता है. उनका कहना है कि जो काम इसके पहले तक पूरा नहीं हो सका था उसे पूरा करने का काम करेंगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jcb-operator-steals-breaker-worth-seven-lakhs-from-kolkata-businessman-in-kamalpur/">जमशेदपुर:

कोलकाता के व्यापारी के जेसीबी से सात लाख का ब्रेकर चोरी, ऑपरेटर समेत 4 पर केस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp