Search

जमशेदपुर : रोटरी क्लब ने बाघे बस्ती में खिचड़ी का किया वितरण

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : बाढ़ से आंशिक रूप से प्रभावित बाघे बस्ती मरीन ड्राइव कदमा में सोमवार को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर एवं डीबीएमएस रोट्रैक्ट क्लब के संयुक्त त्तवाधान में खिचड़ी वितरण का किया गया. इस दौरान लगभग एक हजार लोगों ने खिचड़ी का वितरण किया गया.इस क्रम में बहुत सारे वाहन चालकों ने भी खिचड़ी का आनंद लिया. इस मौके पर रोट्रेक्ट क्लब की प्रेसिडेंट मिलन जोशी ने कहा कि यह मानव सेवा का कार्य है. रोट्रेक्ट क्लब हमेशा से मानव धर्म निभाते हुए लोगों की सेवा करते रहता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Rotary-Vitran-1.jpg"

alt="" width="1280" height="590" /> इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/menga-karam-festival-with-pomp-on-september-1-at-dhanbad-zilla-parishad-ground/">धनबाद

जिला परिषद मैदान में एक सितंबर को धूमधाम से मेनगा करम महोत्सव
इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रुप से पी डी जी रोटेरियन विजय मेहता, प्रेसिडेंट सतनाम कपूला, सेक्रेटरी मांगी लाल चावला, रोटेरियन डॉ संजय जौहरी, रोटेरियन एम एल अग्रवाल, रोटेरियन विजय वैद्यनाथन, रोटेरियन कौस्तभ कुमार, रोटेरियम रामसेवक दुबे, रोटेरियन अनिल पांडेय और रोटेरियन संतोष रंजन का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पी डी जी रोटेरियन विजय मेहता ने सब की हौसला अफजाई की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp