Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से रविवार को प्रोजेक्ट छाया के तहत रोड किनारे जाड़ा, गर्मी और बरसात में मानव सेवा में लगे
ट्राफिक जवानों के बीच छाता का वितरण किया
गया. इस क्रम में अखबार विक्रेता, आयरन करने वाले एवं छोटे फुटपाथ दुकानदारों के बीच बहुत
बड़े आकार के बीस छाता का वितरण किया
गया. [caption id="attachment_436718" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/JSR-Umbrela-Distribution-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> फुटपाथ दुकानदारों को छाता उपलब्ध कराते रोटरी क्लब के सदस्य.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-mahasaptami-there-is-an-influx-of-faith-surveillance-is-being-done-with-drone-cameras-in-sensitive-areas/">जमशेदपुर
: महासप्तमी पर चहुंओर आस्था का सैलाब, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी कोई भी मौसम हो अपने ड्यूटी पर तैनात रहते हैं जवान
इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष सतनाम
कपूला ने कहा कि जाड़ा, गर्मी हो या बरसात कोई भी मौसम हो अपने ड्यूटी पर तैनात रहते हैं जवान इसलिए इन सभी को
बड़े आकार का छाता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया
था. इसी के तहत आज इन्हें रोटरी क्लब द्वारा छाता उपलब्ध कराया
गया. इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के सेक्रेटरी मांगी लाल चावला, सदस्यों में
केपीजी नायर, एमएल अग्रवाल, अनिल कुमार पांडे, महेंद्र गुप्ता, जगजीत सिंह, संजय जौहरी, पब्लिक इमेज की चेयरपर्सन मंजू सिंह, नीना गुप्ता, अजय गुप्ता एवं आशा गुप्ता शामिल
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment