Search

जमशेदपुर : रोटरी क्लब ने शाम-ए-तरन्नुम से दी स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

Jamshedpur : रोटरी क्लब जमशेदपुर की ओर से बेल्डीह क्लब में सोमवार को शाम-ए-तरन्नुम कार्यक्रम का आयोजन कर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी ने कहा कि लता मंगेशकर साक्षात सरस्वती पुत्री थीं. भारतीय संगीत जगत में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनकी निधन से संगीत जगत को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन संगीत एवं समाज के प्रति समर्पित कर दिया था. पूरा देश उनके योगदान के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा. इसे भी पढ़ें: AAP">https://lagatar.in/aap-mla-called-lalu-a-thief-ex-cms-daughter-got-angry-said-this-thing/">AAP

विधायक ने लालू को कहा ‘चोर’, भड़कीं पूर्व सीएम की बेटी, कही ये बात

गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

इस अवसर पर जमशेदपुर की उभरती कलाकार स्नेह बहादुर ने अपने मधुर स्वर में लता के गाए अनेक गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी और उनकी पत्नी सुचंदा बनर्जी, अध्यक्ष मधुमिता संतरा, अमिताभ बक्शी, अलकनंदा बक्शी, श्वेता चांद, विजय मेहता, रोनी डिकोस्टा, डॉ भरत, डॉ विजय भरत, ज्ञान तनेजा, अरुण तनेजा सहित सैकड़ों रोटेरियन ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम का निर्देशन और मंच संचालन रोटेरियन मोना बहादुर ने किया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-shift-shopkeepers-in-ambagan-threaten-to-set-up-shop-again-in-sakchi-protest-at-dc-office/">जमशेदपुर:

आमबगान में शिफ्ट दुकानदारों ने साकची में फिर से दुकान लगाने की दी धमकी, डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp